झोपड़ी में आग लगने से गृहस्थी का सामान जलकर राख

अलीम हाशमी


चंदौली ।। चकिया के अंतर्गत आने वाले विकास खंड के बांध भौका  गांव में अचानक आग लगने से उसमे रखे सभी समान जल कर राख हो गया,  दिनांक 15 फरवरी को आत्म चौहान पुत्र बचाउ चौहान निवासी शिकारगंज भोका बांध के निवासी के झोपड़ी में अचानक आग लग गई, सूत्र के मुताबिक आत्मा की पत्नी खाना बनाकर अपने खेत पर चली गई थी उस समय घर पर कोई नही था, जिसके कारण चूल्हे के आग से अचानक झोपड़ी में आग लग गई, पता चलते ही पडोसियों ने जानकारी दी परिजनों के घर आने से पहले ही सारा सामान जल कर राख हो चुका था, परिजनों के मुताबिक, उसी झोपड़ी में सभी लोग रहते थे और अपना जीवन बसर करते थे, आत्म चौहान के मुताबिक, खाने पीने का सामान मोबाइल, लगभग चार हजार रुपए और खाने पीने के समान जल कर राख हो गए, आग लगने की सूचना मिलते ही शिकारगंज चौकी से शिवांशु सिंह, राकेश पाल उपस्थित रहे और परिजनों को आश्वासन दिया की जो शासन प्रशासन से करते बनेगा उससे आपको मदद किया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट