328.320 लिटर अंग्रेजी शराब सहित इनोवा कार जप्त तीन तस्कर गिरफ्तार




कैमूर- उत्पाद विभाग की पुलिस द्वारा जिला के रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कारीराम के पास से 328.320 लीटर अंग्रेजी शराब सहित एक इनोवा कार को जप्त कर तीन तस्करों को किया गया गिरफ्तार।संदर्भ में जानकारी देते हुए मद्य निषेध सहायक अवर निरीक्षक भभुआं राकेश कुमार के द्वारा बताया गया कि हमारी ड्यूटी बड़ौरा पुल के पास लगी थी, दूरभाष के माध्यम से गुप्त सूचना मिला की उत्तर प्रदेश से तस्करों द्वारा एक कार के माध्यम से शराब लेकर बिहार में बिक्री के लिए ले जाया जा रहा है। सुचना की पुष्टि हेतु गठित टीम के साथ तत्काल रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कारी राम  कठवा पुल जाने वाली रास्ते में पहुंचकर वाहन जांच किया जा रहा था, जिस क्रम में एक इनोवा कार गाड़ी नंबर यू पी 80 ए जेड -0493 को रोक कर जांच किया गया तो कार में कार्टून के अंदर 328.320 लीटर अंग्रेजी शराब पाया गया, जिस जूर्म में शराब सहित इनोवा कार को जप्त किया गया। साथ ही कार में बैठे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर हेमंत पांडेय पिता अजय कुमार पांडेय ग्राम- सिंधूयापार, थाना- हडहलगंज, जिला- गोरखपुर, परवेज खान पिता मरहुम कलाम अंसारी ग्राम-चिल्लूपार, थाना- बड़हलगंज जिला- गोरखपुर, मनीष जायसवाल पिता अशोक कुमार जायसवाल ग्राम-दोहरीघाट, जिला- मऊ उत्तर प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं।तीनों तस्करों को स्वास्थ्य जांच के उपरांत भभुआं न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट