चैनपुर हाटा काली माता मंदिर में शिवरात्रि सहित शिव चर्चा एवं गायक सोनू कुमार के द्वारा जागरण

चैनपुर से संवाददाता सिंगासन यादव की रिपोर्ट


चैनपुर ।। प्रखण्ड में शिवरात्रि धूमधाम से मनाया गया। लोगों का  आस्था हुआ पूरा। कई दिनों से इन्तजार के बाद शिवरात्रि पर मंदिरों पर पहुंचे। भक्तों। और पूजा कार्यक्रम में हुए शामिल। चैनपुर प्रखंड हाटा नगर पंचायत में काली मंदिर पर शिवरात्रि धूमधाम से मनाया गया। जहां कि पूरे दिन महिलाओं और पुरुषों ने पहुंच कर पुजा अर्चना करने मे तांता लगा रहा । जहां कि माहौल भक्तिमय में डूबा हुआ था ।‌  बाबा की जयकार एवं शिव चर्चा से मंदिर गूंज उठ रही थी।‌ और लोग पूजा अर्चना कर आशिर्वाद ले रहे थे। बताया गया है कि चैनपुर प्रखंड स्थित हाटा काली मंदिर काफी जागता है। उनके दरबार में पहुंचने पर अवश्य मनोकामना पूर्ण होती हैं।  और ऐसे दरबार में बहुत लोगों ने पहुंच कर आशिर्वाद लिया है। वहीं इस उपलक्ष्य में शिव चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें काफी संख्या में पुरुष महिलाओं ने भाग लिया। शिव चर्चा और भजन कीर्तन गायक सोनु लाल यादव ने किया। और लोगों को एक नयी संदेश दिया । शंकर भगवान और शिवरात्रि के महंत्ता पर प्रकाश डाला। काली मंदिर के पुजारियों  ने बताया कि इस बार शिवरात्रि पर व्यवस्था किया गया था। जहां कि मंदिर को सजावट से चकाचौंध था। और लोगों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। शिवचर्चा कार्यक्रम कर लोगों को जगाने का काम किया गया है। और इसके लिए आगे आने की अपील की गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट