दो पॉवर लूम कारखाना जलकर खाक 

भिवंडी।। भिवंडी शहर में दो दिन के भीतर दो पॉवर लूम कारखाने में आग लगने की घटना घटित हुई है। इस आग के कारण जहां दोनों पॉवर लूम कारखाने पूरी तरह से जलकर खाक हुए है। वही पर किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शुक्रवार रात सवा एक बजे के दरमियान देवजीनगर स्थित एक बंद पॉवर लूम कारखाने में आग लग गई .जिसके कारण पॉवर कारखाने में धागा, कचा कपड़ा व मशीनरी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। इसी तरह आज शनिवार को कारिवली गांव के 72 गाला स्थित एक पॉवर लूम कारखाने के पहले मंजिल पर स्थित वारपीन कारखाने में भीषण आग लग गई‌, जो देखते देखते आग ने पूरे कारखाने को अपने चपेट में ले लिया है। जिसके कारण लाखों रूपये कीमत के धागे व कपड़ा जलकर राख हो गया है। आग कैसे लगी अभी तक स्पष्ट कारण का पता नहीं चला सका है किन्तु दोनों घटनाओं में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट