
संपूर्ण ब्याज माफी के आखिरी दिन बड़े बकायादर से साढ़े 22 लाख की वसूली
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 19, 2023
- 293 views
भिवंडी ।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका द्वारा संपत्ति टैक्स बकायादारों को अभय योजना अंर्तगत 01 दिसम्बर 2022 से 31 जनवरी 2023 तक टैक्स भुगतान करने पर 100 प्रतिशत ब्याज माफी दी। पालिका प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल के आदेशानुसार उपायुक्त कर दीपक झिंजाड ने इस ब्याज माफी योजना की मुद्दत 17 फरवरी 2023 तक बढ़ा दिया था। हालांकि पांचों प्रभाग समितियों द्वारा 3 फरवरी 2023 तक टैक्स बकायादारों के संपूर्ण रकम में केवल 10 प्रतिशत यानी 54.90 करोड़ रूपये ही वसूला जा सका था और 7.88 रूपये बकायादारों को ब्याज माफी की सहूलियत दी गई थी और 38 संपत्ति धारकों द्वारा बकाया टैक्स का भुगतान ना करने पर उनकी संपत्ति पर ढोल तासे बजाकर नीलामी की कार्रवाई की गई थी। किन्तु संपत्तियों के खरीददार नहीं मिलने के कारण बकायादारों की संपत्तियो का मालिकाना हक्क पालिका प्रशासन अपने नाम पर हस्तांतरण करने की प्रक्रिया शुरू की है।
रिपोर्टर