संपूर्ण ब्याज माफी के आखिरी दिन बड़े बकायादर से साढ़े 22 लाख की वसूली

भिवंडी ।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका द्वारा संपत्ति टैक्स बकायादारों को अभय योजना अंर्तगत 01 दिसम्बर 2022 से 31 जनवरी 2023 तक टैक्स भुगतान करने पर 100 प्रतिशत ब्याज माफी दी। पालिका प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल के आदेशानुसार उपायुक्त कर दीपक झिंजाड ने इस ब्याज माफी योजना की मुद्दत 17 फरवरी 2023 तक बढ़ा दिया था। हालांकि पांचों प्रभाग समितियों द्वारा 3 फरवरी 2023 तक टैक्स बकायादारों के संपूर्ण रकम में केवल 10 प्रतिशत यानी 54.90 करोड़ रूपये ही वसूला जा सका था और 7.88 रूपये बकायादारों को ब्याज माफी की सहूलियत दी गई थी और 38 संपत्ति धारकों द्वारा बकाया टैक्स का भुगतान ना करने पर उनकी संपत्ति पर ढोल तासे बजाकर नीलामी की कार्रवाई की गई थी। किन्तु संपत्तियों के खरीददार नहीं मिलने के कारण बकायादारों की संपत्तियो का मालिकाना हक्क पालिका प्रशासन अपने नाम पर हस्तांतरण करने की प्रक्रिया शुरू की है। 

प्रभाग समिति क्रमांक दो के सहायक आयुक्त फैसल तातली के नेतृत्व में कार्यालयीन अधीक्षक मिलिंद पलसुले व कर निरीक्षक गणेश कामडी‌ ने अपने क्षेत्र के बकायादारों की संपत्तियां सील कर दर्जनों इमारतों के पानी व बिजली सप्लाई खंडित कर दिया है। इसके साथ ही पानी की इलेक्ट्रिक मोटरें जब्त कर ली है। संपूर्ण ब्याज माफी योजना मुद्दत के आखिरी दिन यानी 17 फरवरी को प्रभाग समिति क्रमांक दो के सहायक आयुक्त फैसल तातली, कार्यालयीन अधीक्षक मिलिंद पलसुले व कर निरीक्षक गणेश कामडी, वसूली पथक प्रमुख अतिष जाधव, आदेश जाधव, भूभाग लिपिक जगनाथ पवार के नेतृत्व में भूभाग क्रमांक एक के मालमत्ता क्रमांक 1922/0,1923/0,1968/0,1969/0,1970/0 पर बकाया रकम 22,55,000 रूपये का चेक वसूल किया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट