घर से नकदी व आभूषण चोरी

भिवंडी।। शहर के श्रीरंगनगर पदमानगर में शंकेश्वर बिल्डिंग के तीसरे मंजिल पर रहने वाले कृष्ण गोपाल विश्वनाथ प्रसाद केसरी के मकान के दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर से नकदी व आभूषण चोरी करने की घटना घटित हुई है। भिवंडी शहर पुलिस ने शिकायत के बाद अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हमाली का काम करने वाले कृष्ण गोपाल विश्वनाथ प्रसाद केसरी 14-15 फरवरी के मध्यरात्रि के दरमियान अज्ञात चोर ने उनके घर के दरवाजे की कुंडी तोड़कर प्रवेश किया और घर में रखा आभूषण व नकदी कुल 67 हजार रूपये का मुद्देमाल चोरी कर लिया है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादंवि की धारा 454,457,380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट