
वाहन चोर के आंतक से नागरिक परेशान चार दोपाहिया वाहन चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 19, 2023
- 212 views
भिवंडी।। भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल -2 कार्यक्षेत्र अंर्तगत लगातार वाहन चोरी की घटनाएं होने से नागरिकों में अपने वाहन को लेकर चिंता व्यक्त है। इसी क्रम में अज्ञात चोर ने विभिन्न क्षेत्रों से एक दिन के भीतर चार वाहन चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है। भिवंडी शहर पुलिस थाना के कणेरी के तेलीपाडा स्थित मोग लक्ष्मी बिल्डिंग के पास अपनी 20 हजार रूपये कीमत की यामहा एफ जेड कंपनी की मोटरसाइकिल क्रमांक एम.एच. 04 जी क्यू 1101 को पार्किंग कर खड़ी किया था। जिसे अज्ञात चोर ने कल रात्रि के दरमियान चोरी कर लिया। इसी तरह साई गणेश तुलजाराम लोमटे ने पदमानगर, श्रीरंगनगर में 20 हजार रूपये कीमत की होंडा कंपनी का डिओ मोटरसाइकिल क्रमांक एम.एच.04 जे डी 0501 को पार्क कर रखा था। जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। शांतिनगर पुलिस थाना अंर्तगत अल्लाफ अहमद हुसैन अंसारी ने अपनी 20 हजार रूपये कीमत की होंडा कंपनी की एव्हिऐटर कंपनी की स्कूटी क्रमांक एम एच 05 डीपी 9195 को पटेल कंपाउंड की खाली जगह पर पार्क किया था जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। इसके अलावा गारमेंट का व्यवसाय करने वाले मोहम्मद युसुफ शफीउल्ला अंसारी खंडुपाडा रोड़ पर स्थित फिरदोस कॉम्प्लेक्स के नीचे 50 हजार रूपये कीमत की अपनी एव्हिऐटर मोटरसाइकिल क्रमांक एम.एच.04 जे.ए. 9995 को दोपहर में पार्क किया था। जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। शांतिनगर पुलिस ने वाहन चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर