
महिला का बाल पकड़कर खींचा और छीन लिया मंगलसूत्र
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 22, 2023
- 318 views
भिवंडी।। भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल -2 के विभिन्न क्षेत्रों में अज्ञात मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने आंतक मचाकर रखा हुआ है। आऐ दिन महिलाओं व बुजुर्गो से हाथपाई कर उनके मंगलसूत्र व चेन खींच लेने की घटना को अंजाम दे रहे है। हालांकि भिवंडी पुलिस ऐसे बदमाशों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। जिसके कारण अब ऐसे बदमाश सोसाइटी व खुली बाज़ारों तक पहुँच कर अपराध करके फरार होने में कामयाब हो रहे है। इसी क्रम में शांतिनगर पुलिस थाना अंर्तगत टेमघर गांव स्थित रिद्धि सिद्धि कंपलेक्स के सामने अपने नातिन काव्या (10) को स्कूल छोड़ने गई महिला श्रीमति सुनंदा सूर्यकांत तांबे (56) को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उनका बाल पकड़कर 50 हजार रूपये कीमत का मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गये। जिसका विरोध करने पर दोनों बदमाशों ने महिला को धमकी देते हुए धक्का मारकर सड़क पर ढकेल दिया। जिसके कारण उन्हें गंभीर चोटे भी लगी हुई है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जबरन चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक म्हात्रे कर रहे है।
रिपोर्टर