
सात मंजिला अवैध इमारत पर तोड़क कार्रवाई शुरू उच्च न्यायालय ने इमारत तोड़ देने के लिए दिया था आदेश
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 22, 2023
- 340 views
भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका परिसीमा अंर्तगत लगभग 150 इमारतें व मकान अवैध रूप से बनाने का काम शुरू है। ऐसे बांधकामों को पालिका प्रशासन द्वारा अनदेखा किया जाता रहा है। जिसके कारण पूरा शहर अवैध इमारतें व मकानों से पट सा गया है। अवैध इमारतों व मकानों पर कार्रवाई नहीं होने सें मुंब्रा, कल्याण व मुंबई से बिल्डर आकर मात्र कुछ महीनों में पांच से सात मंजिला इमारत बनाकर सस्ते भाव में फ्लैट व घर बेचकर मोटी कमाई कर लेते है। वही पर ऐसे निर्माण किसी तज्ञ इंजिनियर की देखरेख नहीं होने से कुछ वर्षों में अनेक इमारतें गिरकर धराशायी भी होने की कई घटनाएं घटित हो चुकी है। जिसके कारण कई लोगों को बिना कारण ही अपनी जान गंवानी पड़ी है। जिसे देखते हुए पालिका प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल व उपायुक्त (अतिक्रमण) दीपक पुजारी ने ऐसे अवैध निर्माण पर रोक लगाने के लिए सभी प्रभाग अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। इसी क्रम में प्रभाग समिति क्रमांक एक अंर्तगत अंसार नगर में पुराना मकान नंबर 542/ 0 को तोड़ कर मकान मालिक मोहम्मद कलीम सिद्दीकी ने वर्ष 2019 में पालिका प्रशासन से इमारत बनाने संबंधी किसी प्रकार की अनुमति ना लेते हुए तल अधिक सात मंजिला इमारत बना ली थी। हालांकि इस अवैध इमारत को तोड़ देने के लिए अनेक लोगों ने तत्कालीन पालिका आयुक्त से शिकायत की थी। किन्तु संबंधित अधिकारियों ने इस इमारत को निष्कासित नहीं किया था। जिसके कारण बिल्डर व जमीन मालिक ने तल अधिक सात मंजिला का बांधकाम पूरा कर लिया। हालांकि स्थानीय निवासी ने उच्च न्यायालय मुंबई में रिट पिटिशन क्रमांक 3117/2019 व 6056/2019 दाखिल कर इस इमारत को तोड़ देने के लिए याचिका दाखिल की थी। उच्च न्यायालय ने सुनवाई के दरमिया इमारत तोड़ देने के लिए आदेश जारी किया था किन्तु भिवंडी न्यायालय द्वारा इमारत को स्थगित आदेश होने के कारण कार्रवाई नहीं हो सकी थी। प्रभाग समिति क्रमांक एक के नवनियुक्त सहायक आयुक्त सुदाम जाधव व बीट निरीक्षक विराज भोईर ने भिवंडी न्यायालय में उक्त इमारत के सभी कागज़ पत्र सादर किया था। जिसके कारण भिवंडी न्यायालय ने अवैध इमारत से स्थगित आदेश रद्द कर दिया। पालिका आयुक्त विजय कुमार म्हसाल, अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे, उपायुक्त ( अतिक्रमण) दीपक पुजारी के मार्गदर्शन में सहायक आयुक्त सुदाम जाधव व बीट निरीक्षक विराज भोईर के नेतृत्व में अतिक्रमण पथक ने संपूर्ण अवैध इमारत तोड़ने का काम शुरू किया है। इस कार्रवाई से अवैध इमारत बनाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
रिपोर्टर