दिल्ली विद्यालय के 99 वें दीक्षांत समारोह में अखिलेश कुमार पांडेय को मिली पीएचडी की मानद उपाधि

राष्ट्रपति की उपस्थिति में पीएचडी की डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित 


राष्ट्रधर्म पत्रिका के सामाजिक- सांस्कृतिक सरोकार विषय पर कर चुके हैं शोध


 10 शोध पत्र व दो पुस्तकें हो चुकी हैं प्रकाशित


शाहगंज ।। श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर के पूर्व छात्र अखिलेश कुमार पांडेय को 25 फरवरी को दिल्ली विश्वविद्यालय के 99 दीक्षांत समारोह में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तथा शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की गरिमामयी उपस्थिति में कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह के हाथों पीएचडी की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।उन्होंने राष्ट्रधर्म पत्रिका के सामाजिक सांस्कृतिक सरोकार विषय पर शोध कार्य किया है।इस पत्रिका के पहले संपादक पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई थे। गौरतलब है कि इन्हें लखनऊ विश्वविद्यालय से एमफिल की उपाधि प्राप्त होने के साथ-साथ 2009 में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड की तरफ से राष्ट्रपति पदक भी प्राप्त हो चुका है। स्नातक और परास्नातक की शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हासिल की ।वर्तमान समय में दिल्ली में ही प्रवक्ता के पद पर अध्यापन कार्य कर रहे हैं ।उन्होंने अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता,पूर्व प्रधानाचार्य डा.रणजीत सिंह तथा लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो.डा.पवन अग्रवाल को दिया है।इस उपलब्धि पर गांधी स्मारक विद्यालय संकुल के प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह (रानू) ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए इसे अत्यंत गौरवशाली क्षण बताया है।उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार और अपने माता-पिता का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने पर पूरा विद्यालय परिवार ही नहीं बल्कि पूरा जनपद अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। पूर्व प्रधानाचार्य ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि वह अत्यंत संघर्षशील,मृदुभाषी, होनहार छात्र था जो इस सफलता के योग्य था। उन्होंने निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहने की शुभकामनाएं दीं ।दिल्ली विश्वविद्यालय की एनसीडब्ल्यूईबी की निदेशक प्रो.गीता भट्ट ,प्रो.टंडन, प्रो.मोहन शर्मा,प्रो.कुमुद शर्मा व मुंबई विश्वविद्यालय के प्रो.करुणा शंकर उपाध्याय, जयपुर विश्वविद्यालय के प्रो. नंद किशोर, कॉलेज के शिक्षकों विनय कुमार त्रिपाठी, धर्मदेव शर्मा ,वसुधा पति तिवारी सहित ग्राम प्रधान संजय मिश्र, चंद्रभूषण तिवारी ने भी बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट