
शाहगंज के जिला बनने पर सर्वांगीण विकास का रास्ता खुलेगा: रमेश सिंह
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Feb 27, 2023
- 446 views
विधायक रमेश सिंह ने विधानसभा में शाहगंज के विकास के मुद्दों को मजबूती के साथ उठाया
शाहगंज।। क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह ने शनिवार को सदन में शाहगंज को जिला बनाने की मांग प्रमुखता से उठाई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शाहगंज तीन जनपदों की सीमा पर स्थित और जिला बनने से इस क्षेत्र का चतुर्दिक विकास संभव है। विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के पिछड़ेपन को लेकर जमकर कोसा।उन्होंने शाहगंज को विकास की दृष्टि से पिछड़ा होने के पीछे पूर्ववर्ती सरकारों के नेताओं को जिम्मेदार ठहराया।
राज्यपाल के अभिभाषण के पश्चात धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान सदन में बोलते हुए विधायक ने कहा कि शाहगंज को जिला बनाने की मांग लंबे समय से उठ रही है। केंद्र व प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद लोगों का भरोसा जगा है कि शाहगंज को जिला घोषित किया जाए। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में स्थित अरगूपुर-कटार मार्ग के उच्चीकरण व चौड़ीकरण की मांग को भी प्रमुखता से रखा। उन्होंने कहा कि लगभग आठ किमी. लंबे इस मार्ग पर ही शाहगंज की दर्जनों औद्योगिक इकाइयां स्थित हैं। इसके अलावा सीडब्ल्यूसी का वेयर हाउस भी इसी मार्ग पर स्थित है।सिर्फ साढ़े तीन मीटर चौड़ी तथा अत्यंत जर्जरत अवस्था में पहुंच चुकी इस सड़क पर रोजाना भारी वाहनों का आवागमन होता है। जिसके कारण न सिर्फ आए दिन दुर्घटनाएं घटित होती हैं बल्कि क्षेत्रीय जनता को आवागमन में भी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।शाहगंज जिला बन जाने से तीन जनपदों से घिरे इस क्षेत्र में भी विकास को गति मिलेगी जो दशकों से उपेक्षित रहा है।
रिपोर्टर