विधायक रमेश सिंह ने विभिन्न कार्यों की याचिकाओं को सदन में रखकर जल्द पूर्ण कराने की किया मांग

विधायक ने याचिका के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मांगों को सदन में रखा


याचिकाओं के माध्यम से कार्यों को जल्द पूर्ण कराने की मांग


शाहगंज।। विधायक रमेश सिंह ने विधानसभा में 27 फरवरी को शाहगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सुईथाकला विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों व क्षेत्र के स्थानीय लोगों की याचिकाओं के आधार पर उनकी मुख्य मांगों को सदन के समक्ष रखा एवं जल्द से जल्द पूर्ण कराने की मांग की। विधायक ने ग्राम पंचायत सारी जहांगीर पट्टी के ग्राम प्रधान राम सकल बर्मा व अन्य निवासी गण की याचिका के आधार पर ग्राम पंचायत स्थित लखनऊ बलिया मार्ग से कटघर बाजार होते हुए रामनगर भगासा मार्ग तक कटघर माइनर की पटरी पर पिच रोड का निर्माण कराए जाने के संबंध में अपनी मांग रखी।सुईथाकला ग्राम पंचायत से घमहकपुरा बिंद बस्ती होते हुए रामनगर भगासा मार्ग तक सुईथाकला माइनर की पटरी पर पिच रोड का निर्माण कराए जाने के संबंध में राम आसरे प्रजापति व अन्य निवासीगण की याचिका, ग्राम पंचायत समसुद्दीनपुर में अलीपुर पिच रोड से मियांपुर पाल बस्ती होते हुए शारदा सहायक खंड- 36 बड़ी नहर तक पिच रोड का निर्माण कराए जाने के संबंध में भूपेश गुप्ता व अन्य निवासीगण की याचिकाओं को शामिल किया गया है।

ग्राम पंचायत समसुद्दीनपुर में अलीपुर पिच रोड से शारदा नहर तक जमुनिया माइनर की पटरी पर पिच रोड का निर्माण कराए जाने के संबंध में अक्षय लाला बिंद व अन्य निवासीगण की याचिका, ग्राम पंचायत सारी जहांगीर पट्टी में हुसैनाबाद रजवाहा स्थित सारी पुल से अनुसूचित बस्ती तक पिच रोड का निर्माण कराए जाने के संबंध में विजय प्रकाश व अन्य लोगों की याचिका के आधार पर विधायक ने सदन के समक्ष उपरोक्त कार्यो को जल्द से जल्द पूरा कराने की मांग की है।श्री सिंह ने विधानसभा क्षेत्र में विकास की दृष्टि से पिछड़े ग्राम पंचायतों और प्रमुख स्थानों के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांगों को सदन के समक्ष प्रस्तुत किया। क्षेत्रवासियों ने विधायक के विकासवादी विचारधारा का स्वागत करते हुए जमकर सराहना की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट