कोनगांव में अज्ञात व्यक्ति ने किया हत्या

भिवंडी ।। कल्याण सीमा पर स्थित कोनगांव के कोनतरी बकरा मंडी परिसर में रहने वाले चालीस वर्षीय व्यक्ति की अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमलाकर हत्या कर देने की घटना घटित हुई है। अभी तक मृतक की पहचान गोविंद वामन कांबले के रूप में हुई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोनगांव के गांव देवी मंदिर के सामने कूड़े के ढेर में गोविंद वामन कांबले ( 40) का शव कल शाम सवा 6 बजे के दरमियान मिला है। अज्ञात कारणों से किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके सिर के पिछले हिस्से में हथियार से वार कर दिया था। मृतक के भाई अरविन्द वामन कांबले ने इसकी शिकायत कोनगांव पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। कोनगांव पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। हत्या क्यों हुई अभी तक स्पष्ट कारण का पता नहीं चला सका है। परन्तु वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक दीप बने के नेतृत्व में दो पुलिस बल की टीम तैयार कर हत्या के कारण व हत्यारे की तलाश की जा रही है। इस हत्या की जांच कर रहे पुलिस निरीक्षक दीप बने ने विश्वास जताया कि घटनास्थल से बरामद साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट