तेरह साल बाद डा. ओपी यादव ने की अपने गुरुजी से मुलाकात

सुरियावां ।। सुरियावां नगर में स्थित प्रकाश हॉस्पिटल एण्ड सर्जिकल सेंटर के डा. ओपी यादव ने तेरह सालों बाद अपने टीचर से मुलाकात चौरी स्थित जीपी पंथ इंटर मीडिएट कालेज में डा. ओपी यादव  अपने टीचर से मुलाकात की और तेरह साल बाद मुलाकात के दौरान तेरह पौधा  सभी टीचर को भेंट किया है डा. ओपी यादव ने बताया कि आज हमें बहुत खुशी हो रहा है कि मैं बचपन में यही से शिक्षा ग्रहण किया था   डा. ओपी यादव  अपने टीचर व प्रधानाचार्य श्री रामाश्रय यादव  को दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम करके पैर छूकर आशीर्वाद लिए कहा  जब कोई छात्र सफल होता है तो पहली खुशी माता-पिता,गुरुजी को होता है  कहा कि हमलोग बचपन में साइकिल से पढ़ने के लिए आते थे  जीबी पंथ इंटरमीडिएट कालेज चौरी के प्रधानाचार्य श्री रामाश्रय यादव  भी डॉ. ओपी  के सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया  हैं।अपने स्टूडेंट्स से मिलकर प्रधानाचार्य रामाश्रय यादव  इमोशनल नजर आए। उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह जीवन का सबसे सुखद समय है। किसी टीचर के लिए इससे खुशी का दिन क्या हो सकता है कि उसका पढ़ाया हुआ स्टूडेंट देश का सेवा मेडिकल सेक्टर में  सेवा दे रहा है  डॉ. ईश्वर के रूप होते है  डा. ओपी के कंधों पर  बड़ी जिम्मेदारी है, लेकिन उनमें जरा भी अहम नहीं है। वरना कौन ही अपने बचपन की टीचर से मिलने आता है आज हमारे पढ़ाये हुए स्टूडेंट सफल हुए है यह देखकर खुशी होती है  इस अवसर पर सभी अध्यापकगण अध्यापिका नीलम जी  व श्याम यादव नई पहल नई कोशिश के जन्मदाता श्याम यादव ,शशि यादव  आदि लोग  उपस्थित रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट