स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह न बने विद्यार्थी: प्रो. निर्मला एस मौर्या
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Mar 22, 2023
- 190 views
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित श्रीनिवास रामानुजन अनुसंधान भवन और विश्वकर्मा छात्रावास में मंगलवार को नवनिर्मित व्यामशाला का उद्घाटन कुलपति प्रो. निर्मला एस.मौर्य ने किया।इस अवसर पर कुलपति प्रो. मौर्य ने कहा कि स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। जिम के माध्यम से युवाओं को व्यायाम करने और अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि संतुलित शरीर के लिए जिम की उपयोगिता वर्तमान समय में काफी बढ़ गई है। छात्रावास में क्रॉस ओवर जोकि चेस्ट के मध्य तक की एक्सरसाइज कराता है। मस्कुलर मेकर पूरे बॉडी के मसल को ठीक करता है। इसी तरह पेक- डेक फ्लाई समेत दर्जनों उपकरण जिम में लाए गए हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित भी किया। समारोह का संचालन वार्डेन सुशील कुमार और धन्यवाद ज्ञापन संचालन डा.नीतेश जायसवाल ने किया। चीफ वार्डेन प्रो. रजनीश भास्कर ने सभी आगन्तुकों का स्वागत किया। इस अवसर कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, प्रो बी बी तिवारी, प्रो राम नारायण, प्रो मानस पाण्डेय, प्रो ए के श्रीवास्तव, डॉ मनोज मिश्र, डॉ सुनील कुमार, डॉ अमरेन्द्र सिंह, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डा. रसिकेश, सहायक कुलसचिव अमृत लाल, अजीत सिंह, बबिता, डॉ प्रवीण सिंह, डॉ धर्मेन्द्र सिंह, दिव्येद् मिश्र समेत शिक्षक उपस्थित थे।
विश्व कविता दिवस पर हुई गोष्ठी
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में विश्व कविता दिवस और विश्व वानिकी दिवस पर आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने अपने काव्य का वाचन किया। प्रो. वीबी तिवारी ने बचपन में लिखी कविता को सुनाया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी काव्य पाठ किया। कुलपति प्रो. निर्मला एस.मौर्य ने कहा कि परिसर की हरियाली के लिए विश्वविद्यालय प्रयासरत है। इस कार्य में सभी शिक्षक और विद्यार्थी सहयोग करें। इस अवसर पर प्रो. अविनाश पार्थीडेकर, डा. आशुतोष सिंह, डा, रसिकेश, डा, अमित वत्स, डा. मंगला प्रसाद आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर