मॉडलिंग के क्षेत्र में भी आगे आएं प्रजापति समाज की बेटियां: सुरेंद्र कुमार प्रजापति
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Mar 24, 2023
- 253 views
मिस यू पी क्वीन बनने पर खुशबू प्रजापति को प्रजापति समाज के जिलाध्यक्ष ने दी बधाई
प्रजापति समाज में खुशी की लहर
जौनपुर। नारी शक्ति नारी सम्मान उत्तर प्रदेश की बेटियां हमारा अभिमान ग्रैंड फीनाले द्वारा उत्सव मोटल जौनपुर में प्रायोजित मिस एंड मिसेज यूपी क्वीन 2023 प्रतियोगिता में जनपद की चौकिया धाम के निकट खुशबू प्रजापति पुत्री भारत प्रजापति के मिस यूपी बनने पर प्रजापति समाज जौनपुर के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार प्रजापति ने 24 मार्च को उनके निजी आवास पर पहुंचकर बधाई दी। जिलाध्यक्ष ने अत्यंत प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि अब प्रजापति समाज के लोग हर क्षेत्र मॉडलिंग,ब्यूटी कंट्रेस्ट, शिक्षा जगत,इंजीनियरिंग ,न्याय विभाग, प्रशासनिक, विज्ञान,चिकित्सा सहित अन्य क्षेत्रों में भी विभिन्न प्रतिष्ठित पदों पर आसीन होकर अपना परचम पूरे देश में लहरा रहे हैं। मॉडलिंग के क्षेत्र में अपने समाज की बेटियों को आगे आना चाहिए । उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पर्याप्त अवसर और संभावनाएं हैं।उन्होंने मिस यूपी का खिताब जीतने पर खुशबू के माता-पिता और पूरे परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।जिलाध्यक्ष ने अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि पिछली बार इसी समाज की शिखा प्रजापति ने मिस यू पी का का खिताब अपने नाम करके प्रजापति समाज को गौरवान्वित करने का कार्य किया था।
उसी कड़ी में आज फिर इसी समाज की बेटी ने यह उपलब्धि हासिल करके पूरे जनपद ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का सम्मान देश विदेश में बढ़ाने का काम किया है।इस सफलता से आज पूरा जनपद ही नहीं बल्कि पूरा प्रदेश अपने आप को अत्यंत आह्लादित महसूस कर रहा है।गौरतलब है कि 23 मार्च को स्टार प्लस ये रिश्ता क्या कहलाता है की फेमस एक्ट्रेस कांची सिंह, मिस यू पी सीजन वन की विनर तनु प्रिया सिंह अभिनेता अभिनव कुमार निर्णायक रहे । टीवी एक्ट्रेस ने यह ताज खुशबू प्रजापति को दिया था।बधाई देने वालों में मुख्य रूप से महासचिव राज बहादुर प्रजापति उपाध्यक्ष विनोद प्रजापति प्रचार मंत्री जियालाल प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर