भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद चार गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी शहर में प्रतिबंधित दवाइयां व कफ सिरप नशे के लिए भारी मात्रा में नशेड़ियों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। यही नहीं आईडेक्स को पाव रोटी के साथ जाम की तरह लगाकर लोग खाना शुरू कर दिया है। भिवंडी पूर्व विधानसभा सदस्य व विधायक रईस कासिम शेख ने नशाखोरी के बढ़ते जाल को शहर से समाप्त करने के लिए विधानसभा सत्र में आवाज़ उठाया है। जिसके फलस्वरूप भिवंडी पुलिस एक्सन में आकर शहर में प्रतिबंधित कप सिरप की होल सेल सप्लाई करने वाले आतंर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए टाटा पिक अप और ऑटो रिक्शा सहित भारी मात्रा में कप सिरप कुल 17 लाख 80 हजार रूपये कीमत के मुद्देमाल सहित चार लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले, सहायक आयुक्त किशोर खैरनार ने सभी पुलिस थानों के पुलिस अधिकारियों को अम्लीय पदार्थ बिक्री सहित सेवन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देश जारी किया है। तदनुसार कोनगांव पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र पवार ने अपने कार्यक्षेत्र से अम्लीय पदार्थ की बिक्री व सेवन करने वाले गिरोह का समूल नष्ट्र करने के लिए पुलिस थाना के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आदेश दिया था। पुलिस निरीक्षक (अपराध) दिप बने को गुप्त जानकारी मिली थी कि कोनगांव परिसर में ट्रक में लोड होकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित कप सिरप की खेप आ रही है।पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले, सहायक आयुक्त किशोर खैरनार, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र पवार के मार्गदर्शन में अपराधिक घटनाओं को जांच करने वाले सहायक पुलिस निरीक्षक दिप बने,सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत पाटिल ने पुलिस हवलदार विक्रम उदमले,शैलेश गोल्हर,अरविन्द गोरले,गणेश सोनवणे, पुलिस नाईक गणेश चोरगे,पुलिस सिपाही रमाकांत सालुखे, नामदेव वाघ,पुलिस सिपाही तुपकर, महिला पुलिस सिपाही कदम व अन्न औषध निरीक्षक प्राची चव्हाण आदि के साथ शाम साढ़े 6 बजे के दरमियान कोनतरी, कोनगांव में जाल बिछाकर टाटा योद्धा पिक अप क्रमांक GJ -15,AV 4129 से प्रतिबंधित कप सिरफ उतार कर ऑटो रिक्शा क्रमांक MH-04 JQ 5156 में लोड कर रहे कोनगांव निवासी फईम मोहम्मद अली करेल (42), निहाल अकील शेख (22), फैजान आयाज मोमिन (21), गुजरात राज्य के वलसाड जिला निवासी ट्रक ड्राइवर अजय राम लखन यादव (27) को हिरासत में ले लिया। इनके पास से 9 लाख 30 हजार रूपये कीमत के प्रतिबंधित कप सिरप,टाटा टेंपों व एक ऑटो रिक्शा कुल 17 लाख 80 हजार रूपये का मुद्देमाल बरामद को पुलिस ने बरामद किया है। कोनगांव पुलिस ने सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत पाटिल कर रहे है।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट