राहुल गांधी को बड़ा दिल दिखाकर ओबीसी समाज से माफी मांगनी चाहिए -- केंद्रीय पंचायत राज्य मंत्री कपिल पाटिल

भिवंडी।।देश को वैश्विक स्तर पर एक अलग मुकाम पर ले जाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए राहुल गांधी ने पूरे ओबीसी समाज को बदनाम करने का काम किया है। देश भर में लगभग 52 प्रतिशत ओबीसी समाज के लोग है। राहुल गांधी को ओबीसी समाज से माफी मांगनी चाहिए। इस प्रकार का वक्तय केन्द्रीय पंचायत राज्य मंत्री कपिल पाटिल ने अपने निवास स्थान पर आयोजित पत्रकार परिषद के दरमियान व्यक्त किया है। राहुल गांधी ने अपने बयान से ओबीसी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है और इसी वजह से देश के ओबीसी समुदाय में काफी रोष है। भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ सभी ओबीसी समुदाय के लोग प्रदर्शन के माध्यम से राहुल गांधी का विरोध कर रहे है। इतना सब कुछ होने के बाद भी राहुल गांधी माफी मांगने को तैयार नहीं है। उनका रवैया बहुत अहंकारी है। कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक आशिष देशमुख ने भी ओबीसी समाज से माफी मांगने के लिए राहुल गांधी को कह कर घरेलू झटका दिया है।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास की दृष्टि से काम कर रहे है उन्होंने देश में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में भी अपनी एक अलग छवि बनाई है सभी विपक्षी दलों ने मोदीजी को बदनाम करने की योजना शुरू की है। लेकिन इस देश की जनता समझदार है और देश की जनता जानती है कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में नौ साल में एक भी मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है और आम नागरिक भी इस बात से सहमत नहीं है कि मोदी के कार्यकाल में भ्रष्टाचार होगा। देश के नागरिकों को मोदी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है। विपक्ष गुमराह करने की कोशिश कर रहा है क्योंकि मोदी और अडानी का इससे कोई लेना-देना नहीं है। मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति पथ पर है। दुनिया में मंदी है किन्तु देश मंदी से क्यों उबरा है। इसका मुख्य कारण है कि देश का नेतृत्व नरेन्द्र भाई मोदी कर रहे है। वही पर राहुल गांधी के बयान की निंदा की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट