बीट निरीक्षक नहीं होने से अवैध बांधकाम के निर्माण में तेजी सहायक आयुक्तों की कार्यशैली संदिग्ध

भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक एक और चार में बीट निरीक्षक पद रिक्त होने के कारण दोनों प्रभाग समितियों में अवैध इमारतों के निर्माण कामों में तेजी आई है। बिल्डर व भूमाफिया दनादन निर्माणाधीन अबैध इमारतों पर स्लैब टू स्लैब मार रहे है। हालांकि प्रभारी सहायक आयुक्तो को अवैध निर्माणों की जानकारी होने के बावजूद शिकायतकर्ताओं को बीट निरीक्षक नहीं होने के कारण बताकर शुरू अवैध बांधकामों पर कार्यवाई करने से अपना पल्ला झाड़ ले रहे है। जिसके कारण इनकी कार्यशैली संदिग्ध बनी हुई है। सुत्रों की माने तो दोनों प्रभाग समितियों में मिलाकर कुल लगभग 150 अवैध इमारतों का निर्माणकार्य शुरू है। प्रभाग समिति क्रमांक एक के निलंबित प्रभारी बीट निरीक्षक विराज भोईर ( लिपिक) अपने कार्यकाल के दरमियान 170 अवैध बांधकामों पर कोर्ट का स्थगित आदेश नहीं होने के बावजूद डीपीएल पूरा कर के अवैध बांधकाम को निष्कासित नहीं किया और बिल्डर व भूमाफियों से सांठगांठ निर्माणाधीन अवैध इमारतों में सहयोग कर भारी भष्ट्राचार किया। इसी तरह प्रभाग प्रभाग समिति क्रमांक चार के प्रभारी बीट निरीक्षक महेन्द्र हरिचंद्र जाधव ( लिपिक) अपने कार्यकाल के दरमियान 152 अवैध इमारतों के निर्माण कार्य में सहयोग करते हुए कोर्ट का किसी प्रकार से स्थगित आदेश ना होने के बावजूद डीपीएल पूरा करके निष्कासित नहीं किया। जिसके कारण पालिका के प्रशासक एवं आयुक्त विजय कुमार म्हसाल व अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे के आदेशानुसार उपायुक्त ( मुख्यालय) दीपक पुजारी ने दोनो प्रभारी बीट निरीक्षकों को दोषी करार करते हुए निलंबित कर दिया है। 

हलाकि दोनों बीट निरीक्षकों की निलंबन कार्रवाई के दो सप्ताह बाद भी नये बीट निरीक्षकों की नियुक्ति नहीं होने से दोनों प्रभाग समितियों में भूमिका व बिल्डरों ने आनन - फानन में निर्माणाधीन इमारतों का बांधकाम करना शुरू कर दिया है।जिसके कारण शहर में एक बार फिर अवैध निर्माण के कारोबार में तेजी आई है। प्रभाग समिति क्रमांक चार अंर्तगत नालापारा, रोशनबाग, कणेरी, नारपोली आदि जगहों पर काई अवैध इमारतें निर्माणाधीन अवस्था में है। इसी तरह प्रभाग समिति क्रमांक एक के म्हाडा कालोनी, मिल्लतनगर,नागांव, गुलजार नगर, चविंद्रा, फातमा नगर आदि जगहों पर अवैध इमारतें बनाई जा रही है। जिस पर कार्रवाई करने की मांग शहर के जागरूक नागरिकों ने पालिका के प्रशासक एवं आयुक्त विजय कुमार म्हसाल से की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट