
चार लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 31, 2023
- 301 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए टोरेंट पॉवर कंपनी के सतर्कता विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में कंपनी के सतर्कता विभाग ने दो जगहों पर छापेमारी कार्रवाई करते हुए 4 लोगों द्वारा 590,752.46 बिजली चोरी करने की शिकायत शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार टोरेंट पॉवर कंपनी में सहा. व्यवस्थापक पद पर काम करने वाले जितेन भगवानजी भाई बरय्या ने शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि गायत्रीनगर,नागांव के रहने वाले बिजली उपभोक्ता शिवप्रसाद बाबुराव कंठे,बिजली इस्तेमाल कर रहे नितीन सुभाष नवबंदे ने आपसी सांठगांठ कर अपने आर्थिक फायदे के लिए 27 दिसम्बर 2021 से 26 दिसम्बर 2022 पर्यंत टोरेंट पॉवर कंपनी के मिनी सेक्शन पीलर से अवैध कनेक्शन कर बिजली मीटर के आलावा 7652 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1,46,291.92 रूपये कीमत की बिजली चोरी किया है। इसी तरह शहर से सटे गांव खोणीगांव में टोरेंट कंपनी के एक्जीक्यूटिव पद पर काम करने वाले संजिव सुभाष पाल ने शिकायत दर्ज करवाई है कि तुषार गजानन पाटिल व ज्ञानेश्वर गजानन पाटिल ने अपने आर्थिक फायदे के लिए अपने मकान क्रमांक 1783, समर्थ कृपा में 9 फरवरी 2022 से 8 फरवरी 2023 पर्यंत फ्यूज सेक्शन पीलर में अवैध कनेक्शन कर बिजली मीटर के अलावा 17,240 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 4,44,460.54 रूपये की बिजली चोरी किया है। शांतिनगर पुलिस सभी के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीराज माली कर रहे है।
रिपोर्टर