आईआईएफएल जीतो अहिंसा रन पॉवर्ड बाय टोरेंट पावर - एक भव्य आयोजन

भिवंडी। बीतते वर्षों के साथ दुनिया भर में मैराथन हर वैश्विक शहर के सामाजिक ताने-बाने का हिस्सा बन गये है। इसी क्रम में टोरेंट पावर द्वारा सह- प्रायोजित आईआईएफएल जीतो अहिंसा रन एमएमआरडीए ग्राउंड, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में 02 अप्रैल 23 ​​को आयोजित किया गया। जो यूएस (US) और यूके (UK) सहित 65 भारतीय और 20 अंतर्राष्ट्रीय स्थानों में भी इसी दिन आयोजित हुआ। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) ने शांति और अहिंसा को बढ़ावा देने के लिए आईआईएफएल जीतो अहिंसा रन का आयोजन किया था। यह विश्व स्तर पर इस तरह के कार्यक्रम का पहला आयोजन था और एक सप्ताह में शांति अभियान कार्यक्रम में अधिकतम भागीदारी के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रमाणन प्राप्त किया। आयोजन की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस दौड़ में 8000 से भी अधिक उत्साही लोगों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लगभग 450 दृष्टिबाधित बच्चों की भागीदारी थी। जिन्होंने विभिन्न दौड़ श्रेणियों में भाग लिया।टोरेंट ग्रुप द्वारा सह- प्रायोजित इस अहिंसा रन में आईआईएफएल और जीएम जैसे कई अन्य नाम भी इस आयोजन से जुड़े थे। टोरेंट के प्रतिनिधियों ने कहा कि, टोरेंट के मूल्यों में से एक "समाज और पर्यावरण के लिए चिंता" के अनुरूप वे इस नेक काम का हिस्सा बनकर उन्हें बेहद ख़ुशी मिली हैं।इस कार्यक्रम में 3 किमी, 5 किमी, 10 किमी और 21 किमी दौड़ स्पर्धा का आयोजन किया गया। समारोह में श्रीमती अमृता फडणवीस और सिने अभिनेता आदित्य रॉय कपूर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। टोरेंट पावर के कार्यकारी निदेशक जगदीश चेलारमानी, उपाध्यक्ष जीवन क्लर्क और स्नेहल देसाई और जनसंपर्क अधिकारी चेतन बडियानी व सुधीर देशमुख सभी ने इस कार्यक्रम में सहभागी हुए थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट