
तहसील शाहगंज के लेखपाल संग मारपीट व गाली गलौज का मामला
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Apr 04, 2023
- 318 views
जौनपुर ।। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ,उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के तहसील शाहगंज के तहसील परिसर का एक मामला प्रकाश में आया है जहां पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा लेखपाल संग मारपीट गाली गलौज सरकारी कागजों से छेड़छाड़ की गई, जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है।
बताते चले कि लेखपाल रविंद्र कुमार ने बताया की मैं कृषि गणना का कार्य खसरा और खतौनी अभिलेख के साथ कर रहा था तभी अचानक अजय सिंह पुत्र अमरजीत सिंह निवासी ग्राम भिवरहां थाना सरपतहां तहसील शाहगंज कार्यालय में आए और आते ही मुझे मां-बहन की भद्दी-भद्दी गाली देने लगे और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गालियां देने लगे तथा धमकी देने लगे कि नौकरी पाकर अपने आप को अधिकारी समझ रहे हो। मेरे द्वारा कहे गए वरासत क्यों नहीं किए ?
जब मैने प्रतिउत्तर में कहा की वरासत के लिए जरूरी कागजात आप हमको दीजिए, तो हम वारासत कर देंगे। इतना सुनते ही वह और उग्र होकर मुझे मारने पीटने लगे। तभी मौके पर मौजूद लोगों ने मुझे छुड़ाने का प्रयास किया। उन्हें भी मार पीट दिया गया । इसके साथ ही मौके पर रखी खसरा- खतौनी को फाड़ कर फेंक दिए, और धमकी देते हुए कहा कि अगर मेरा काम नही किया तो जान से मार दूंगा। इस विवाद के चलते सरकारी अभिलेख क्षतिग्रस्त भी हो गए, जब मामला शाहगंज कोतवाली थाने पहुंचा तो पुलिस ने मामले की जांच कर विभिन्न धाराओं 332, 353, 186, 323, 504, 506, 427 व अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर