पुलिस हवलदार पर चार लोगों ने मिलकर किया हमला सरकारी कामकाज में दखलादाजी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज

भिवंडी।।भिवंडी तालुका के पूर्णा गांव की रहने वाली एक महिला के साथ छेड़खानी कर रहे शिकायत पर पहुँचे नारपोली पुलिस थाना के हवलदार के साथ चार लोगों ने मिलकर गाली गलौज व मारपीट करने की घटना कल सोमवार रात्रि साढ़े आठ बजे घटित हुई है। पुलिस हवलदार की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ भादंवि की धारा 353,332,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। किन्तु अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक महिला से छेड़छाड़ कर रहे आरोपी को ले जाते समय दिपेश इताडकर ने घटना स्थल पर पहुँच कर तक्रारदार महिला को विडियो रिकार्डिंग करने लगा जब महिला ने इसका विरोध किया।  तो आरोपी दिपेश इताडकर ने पुलिस हवलदार नाना मुरलीधर रायते के साथ गाली गलौज करते हुए उनका कालर पकड़ कर धक्का दिया। इस झगड़े की जानकारी मिलने पर आरोपी के साथी महेश, आशिष भगत व अन्य तीन लोगों ने आपस में संगनमत कर छेड़छाड़ कर रहे आरोपी संजय वाडेकर को पुलिस थाने में लाने हेतु अड़चन पैदा किया। नारपोली पुलिस ने हवलदार की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विकास राऊत कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट