शादीशुदा प्रेमी ने अपने प्रेमिका के नाबालिग बच्चे का किया अपहरण, नासिक रोड़ रेल्वे स्टेशन पर प्रेमी व अपहृत नाबालिग बच्चा गिरफ्तार

भिवंडी।।विवाहिता महिला से पिछले पांच वर्षों से प्रेम संबंध होने के बाद प्रेमिका साथ में रहने से इनकार करने पर प्रेमी ने प्रेमिका के चार वर्षों बच्चे का अपहरण कर गांव ले जाने की तैयारी कर रहे प्रेमी को शांतिनगर पुलिस ने नासिक रोड़ रेल्वे स्टेशन से गिरफ्तार कर अपहृत बच्चे को मुक्त करवाने में सफलता प्राप्त की है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार टेमघर गांव की एक चाली में रहने वाले मोहम्मद अली फकीर और उनकी पत्नी आयशा बीबी 3 अप्रैल की शाम अपने चार वर्षीय बेटे आशिक अली को घर के बाहर ना पाने पर उसकी तलाश करना शुरू कर दिया, किन्तु उन्हें अपने बेटे आशिक अली को कुछ पता नही चल सका। आशिक अली की मां आयशा बीबी ने शांतिनगर पुलिस थाने में बच्चे की लापता होने की शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए अपहरण का मामला दर्ज कर लिया। इसी बीच पांच वर्षों से बच्चे की मां के प्यार में पड़े रिपन व्यवसायी ने आयशा बीबी के मोबाइल पर फोन किया की आपका बेटा मेरे पास है और आपको मेरे साथ रहना होगा और साथ में ना नही तो बच्चे को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी और नासिक आने के लिए जिद करने लगा।सहायक पुलिस आयुक्त किशोर खैरनार के मार्गदर्शन में शांतिनगर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शंकर इंदलकर के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक मुक्ता फडतारे ने तत्काल कदम उठाते हुए पुलिस हवलदार अनिल शिरसाठ, रिजवान सैयद, शांताराम चौरे, किरण मोहिते आदि को दो टीमों का गठन कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए  कदम उठाया।तकनीकी जांच के आधार पर सहायक पुलिस निरीक्षक मुक्ता फडतरे बच्चे की मां के साथ ट्रेन से नासिक पहुंची और आरोपी रिपन व्यवसायी को रेलवे स्टेशन के पुल पर खड़े पाया। जिसे तत्काल गिरफ्तार कर अपहृत बच्चे को 12 घंटे में मुक्त करवा लिया। महज बारह घंटे में इस वारदात को सुलझा कर पुलिस के साथ-साथ मां-बाप को भी राहत मिली है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट