जन कल्याणकारी योजनाओं को विकास के धरातल पर पहुंचा रही सरकार: रमेश सिंह

विधायक ने हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान रैली को किया रवाना 


सुईथाकला। शाहगंज के विधायक रमेश सिंह ने  कंपोजिट विद्यालय कोहड़ा द्वारा आयोजित स्कूल चलो अभियान रैली  को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक ने प्रदेश की योगी  सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही कायाकल्प योजना , डी बी टी योजना , पाठ्यपुस्तक के समय से वितरण एवं संचारी रोग नियंत्रण दस्तक पर विस्तार से चर्चा की गयी । विधायक ने अपने संबोधन में बताया कि सरकार  जन कल्याणकारी योजनाओं को विकास के धरातल पर पहुंचाने का काम कर रही है ।गरीबों, पिछड़ों ,दलितों के साथ साथ संपूर्ण समाज के उत्थान के लिए सरकार पूरी तरह से दृढ़ संकल्पित है। सरकार की सोच समाज के अंतिम गरीब व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाना है । कॉन्वेंट की अपेक्षा परिषदीय विद्यालयों में सभी आधारभूत सुविधाएं सरकार मुहैया कराकर गरीबों के बच्चों के सपनों को साकार करने का काम कर रही है । खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार वैश्य द्वारा विकासखंड क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए किए जा रहे सार्थक एवं ठोस कदम की सराहना की। उन्होंने कहा कि ब्लॉक क्षेत्र के योग्य और कर्मठ शिक्षकों के कठिन परिश्रम और समर्पण की बदौलत यह विकासखंड क्षेत्र शिक्षा के मामले में पूरे प्रदेश में अपना परचम लहरा रहा है । विधायक ने बच्चों को पुस्तकें भी वितरित की। 

खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विकास क्षेत्र के सभी विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान करने और उनकी बहुमुखी प्रतिभा में विकास के लिए जो भी आवश्यक कदम हैं उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रदेश स्तर पर कीर्तिमान हमेशा कायम रखने के लिए सभी शिक्षकों को और अधिक परिश्रम और समर्पण की आवश्यकता है ।  उन्होंने बताया कि शत प्रतिशत नामांकन हेतु अभिभावकों व शिक्षकों को मिलकर कार्य करना होगा जिससे  ब्लॉक को नामांकन में जनपद स्तर पर प्रथम स्थान पर लाने के लिये एवं जनपद को प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान पर पहचान बने ।रैली कम्पोजिट विद्यालय कोहड़ा से आरम्भ होकर प्राथमिक विद्यालय सरायमोहिउद्दीनपुर होते हुए ब्लॉक मुख्यालय सुइथाकला   पर सम्पन हुई। संचालन अजय कुमार मिश्र ने किया ।इस अवसर पर ग्राम  उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सतीश सिंह, प्रधान जयराज बिन्द,  जिला प्रचार मंत्री पारसनाथ यादव , पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री दुष्यंत मिश्र,ब्लॉक अध्यक्ष सुधाकर सिंह , मनोज सिंह पंकज सिंह, त्रिवेणी  प्रसाद बिन्द  सहित अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट