
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी मोहम्मद अकरम खान का प्रदेश सचिव परवेज खान ( पी के) ,तुफैल फारुकी, इक़बाल सिद्धकी ने किया भव्य स्वागत ।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 11, 2018
- 501 views
भिवंडी ।। भिवंडी शहर के प्रसिद्ध समाजसेवक व भिवंडी कांग्रेस पार्टी के कर्तव्य निष्ठ कार्यकर्ता अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश सचिव परवेज खान ( पी के) ,व तुफैल फारुकी, इकबाल सिद्धकी ने महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी अल्पसंख्यक विभाग मोहम्मद अकरम का भव्य स्वागत मुंबई स्थित कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में किया । बता दे कि आल इंडिया कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग नदीम जावेद के आदेशानुसार मोहम्मद अकरम को महाराष्ट्र प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया है इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक अध्यक्ष एम एम शेख ,भिवंडी शहर अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग तुफैल फारुकी, भिवंडी कांग्रेस प्रवक्ता इकबाल सिद्दीकी, डाँ• मिर्जा वेग,अफसर खान,मुदासीर पटेल,उजैफ अंसारी ,नसीम खान,मुनिर अंसारी, शहज्जाद भाई आदि भारी संख्या में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व परवेज खान के समर्थक उपस्थित थे।
वही पर परवेज खान ने कहा कि हमारे मुखिया नदीम जावेद के मार्ग दर्शक में व मोहम्मद अकरम के निदेशानुसार कार्य करते हुए राज्य के अल्पसंख्यकों की हर समस्याओं का निराकरण करने व आगामी चुनाव में अल्पसंख्यकों के विकास के लिए एजेंडा पेश करने के संबंध में सकारात्मक कदम उठाऊंगा।वही पर अल्पसंख्यकों की हर समस्या व उनके विकास के लिए उक्त विभाग सदा सक्रिय है। और सक्रिय रहेगा । राज्य में अल्पसंख्यक समाज की स्थिति अत्यंत दयनीय है इनका विकास करना नितांत आवश्यक है। महाराष्ट्र प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष एम एम शेख के हाथों को मजबूत करने का काम करुगा। अल्पसंख्यकों के विकास के लिए एम एम शेख ने अनेक कार्य किये है उनकी हर समस्या शासन तक पहुचाने तथा उनका निराकरण करने का कार्य में सदा आगे रहते है । वही पर प्रदेश सचिव परवेज खान ने अपने वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया ।
रिपोर्टर