श्री जीण माता सेवा संघ ट्रस्ट भिवंडी द्वारा भिवंडी से जीणधाम निशान यात्रा।

भिवंडी । संघ दीपावली के बाद 9 नवम्बर से 13 नवम्बर तक निरंतर तीसरे वर्ष भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया है. यात्रा की शुरुआत भिवंडी राणी सती जी मंदिर से 9 नवम्बर को माँ जीण की आरती के बाद ढोल नगाड़ों के साथ होगी. 1500 किलोमीटर लंबे सफर के बाद यात्रा 14 नवंबर को सुबह बोरिवाली स्टेशन पर समाप्त होगी. इस बार भिवंडी, कल्याण एवं ठाणे के लगभग 280 माँ के लाडले इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं. यात्रा के दौरान 17 किलोमीटर की पैदल यात्रा भी शामिल हैं, सभी हाथ में निशान उठा कर नाचते गाते चलते हैं तो कब पैदल यात्रा पूरी हो जाती है मालूम ही नही पड़ता. माँ जीण के मंदिर में माँ के सामने श्री श्याम नाथ जी शर्मा जी माँ को मंगलपाठ एवं भजन सुनाएंगे जिससे  सभी भाव विभोर हो जाते हैं.


      राजस्थान के जीण माता स्थित पहाड पर वाहन द्वारा पहाड पर स्थित हर्ष नाथ भेरू जी के दर्शन, भजन और नाच गान के साथ दर्शन करेंगे .  इसके अलावा खाटू श्याम जी, सालासर बालाजी एवं राणी सती जी के दर्शन भी करते हुए वहां से भिवंडी के लिए प्रस्थान करेंगे। 


      इस यात्रा में किसी भी भक्त को सफर, आवास एवं खाने पीने की तकलीफ ना हो इसका पूरा ध्यान रखा गया है. तीन दिन तक जीण धाम में सुंदर व्यवस्था की जाती है. खान पान की व्यवस्था  ब्यावर (राजस्थान ) के सुप्रसिद्ध कैटे्रस् द्वारा करवाई जाती है.


      संघ के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, सचिव सुंदर अग्रवाल सदस्य अटल खेतान, प्रदीप गोयनका, विमलेश अग्रवाल, भरत अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल एवं राजू पातेसरिया आदि समिति के अन्य सदस्यों द्वारा पिछले कई दिनों से अच्छी तरह से सेवा व्यवस्था करने जुटे हुए हैं। 


   उक्त  जानकारी संघ के सदस्य बिमलेश जी अग्रवाल ने दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट