भिवंडी में गॅस कटर की सहायता से एटीएम तोडकर चोरी की दूसरी घटना । लुटेरे १८ लाख रुपये लूटकर फरार।

भिवंडी ।भिवंडी शहर केअंजूरफाटा ,शिवाजी नगर स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के  एटीएम को दस दिन पूर्व चोरों ने गॅस कटर की सहायता से तोडकर उसमें से लगभग १० लाख रुपये लूटने की घटना अभी तक ताजी है कि मंगलवार की सुबह भिवंडी तालुुका के कोनगांव स्थित अजीत पेट्रोल पंप  से सटे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को गॅस कटर की सहायता से तोडकर चोरों ने १७ लाख ६९ हजार ५०० रुपये नकद लूटकर फरार होने की घटना घटित हुई है।भिवंडी में एटीएम तोडने की घटनाओं में हो रही है बढोतरी से बैंक व्यवस्थापकों में भय का वातावरण व्याप्त है वहीं लुटेरों की गिरफ्तारी पुुलिस के लिए बडी चुनौती बनी हुई है।गौरतलब है कि भिवंडी - कल्याण रोड पर कोनगांव स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को चोरों ने इस स्थान पर सीसीटीवी कैमरे पर काला रंग का स्प्रे मारकर  एटीएम मशीन को गॅस कटर की सहायता से काटकर इसमें से १७ लाख ६९ हजार ५०० रुपये नकद लूटरे फराारहो गए हैं।सुबह जब  एटीएम मशीनपर एक ग्राहक पैसा निकालने के लिए आया तो उक्त घटना प्ररका में आई ।उसके बाद इस चोरी की जानकारी स्थानिक कोनगांव पुलिस स्टेशन को दी गई, जाानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश काटकर ,पुउनि.पवन नांद्रे   पथक सहित घटनास्थल पर तुरंत पहुुंचे और घटनास्थल का पंचनामा कर  घटना की जांच शुरु कर दिया है।उक्त एटीएम मशीन स्टेट बॅक ऑफ इंडिया बैंक की है, एटीएम कंपनी के कर्मचारी सिद्धार्थ सूर्यवंशी ने इस चोरीबाबत कोनगांव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। भिवंडी के अंजूरफाटा ,शिवाजी नगर स्थित बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम लुटेरों ने पूर्व २७ अक्टूबर की सुबह तोडकर उसमें से लगभग १० लाख रुपये नकद लूटकर फरार हो गए थे इसी प्रकार लुटेरों ने कोनगांव स्थित एटीएम तोडकर  १८ लाख रुपये नकद लूटकर फरार हो गए हैं .एटीएम तोडने प्रकरण को रोकने के लिए पुलिस प्ररशासनके लिए एक बडी चुनौती बनी हुई है।जबकि डिटेक्ट किंग के रूप में पहचान बनाने वाले पुउनि. पवन नांद्रे ने गत दिनों कुरिअर कंपनी की लूट प्रकरण को उजागर किया था इसी प्रकार एटीएम लूट प्रकरण को भी जल्द ही जांच कर उजागर करने में सफलता मिलेगी ऐसा विश्वास पुलिस प्रशासन द्वारा व्यक्त किया  रहा है।   

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट