तरंग सेवा धाम फाउंडेशन द्वारा दीपावली का पहला दीप शहीद जवानों के नाम कार्यक्रम का आयोजन।

भिवंडी के पाटीदार वाडी हॉल, गोपाल नगर कल्याण नाका स्थित शहीदों की याद में दीपावली का पहला दीप शहीद जवानों के नाम कार्यक्रम का आयोजन तरंग सेवा धाम फाउंडेशन द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से शहीद जवानों के परिवारों तथा देश की सीमाओं के रक्षकों का सम्मान किया गया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त कॅप्टन अरूण रामलींग माली राष्ट्रपति पुरस्कार व वीर चक्र विजेता तथा शहीद मेजर सूर्य चक्रवर्ती के पिता संतानू चक्रवर्ती व माता नमिता चक्रवर्ती के साथ ही गणेश बाबा मोरे सेवानिवृत्त, विश्वास शंकर मोरे सेवानिवृत्त, विलास शंकर मोरे सेवानिवृत्त,भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष एम शेट्टी, भाजपा विधायक महेश चौघुले, सेना विधायक रुपेश म्हात्रे, प्रदेश महासचिव कांग्रेस कमेटी तारिक फारुकी,  पुरुषोत्तम दास पटेल अध्यक्ष रोटरी क्लब भिवंडी, दादा गोसाई भिवंडी अध्यक्ष बजरंग दल, मोहन वल्लाल, मदन भोई,श्रीमती कल्पना शर्मा आदि मान्यवर भारी संख्या में स्थित थे। उक्त अवसर पर उपस्थित मान्यवरों ने शहीदों को भावभीनी श्रध्दांजलि अर्पित की और सुश्री मुस्कान सिंह, साजिद मोमिन, डॉ नूर खान ने देशभक्ति पर गीत प्रस्तुत किया।


उक्त अवसर पर तरंग सेवा धाम फाउंडेशन की अध्यक्षा दीप्ति माधव देशमुख ने कहा कि शहीदों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है इसी के उपलक्ष्य में फाउंडेशन के तत्वावधान में इस कार्यक्रम को आयोजन किया गया है जो भविष्य में भी निरंतर आयोजित किया जाएगा। वहीं अध्यक्षा ने अब्दुल कलाम अशरफी, दादा गोसावी, इश्तियाक अहमद मुन्ना भाई, सागर पाटिल, सुल्तान कुरैशी, रिक्की सिंह, राजेश भारती,यश गुप्ता, श्रीमती रेखा गुप्ता, प्रवीन अंसारी, श्रीमती साक्षी बलवे, दीपाली सोमा, रंजना भोईर, हिना व्यास, शोभना चौधरी, सुशीला लंकादासरी, माधवी वनम सहित अपनी टीम को सफल आयोजन पर बधाई दी।कार्यक्रम का संचालन डॉ नूर खान ने किया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट