
तिसगांव मंदिर परिसर से गहने व नकदी चोरी
- अरविंद मिश्रा 'पिंटू'
- Apr 11, 2023
- 233 views
कल्याण : कल्याण पूर्व के तिसगांव के प्रसिद्ध जरीमरी मंदिर में इन दिनों यात्रा चल रही है जिसमे आसपास के क्षेत्र के लाखों लोग तिसाई देवी का आशीर्वाद लेने की कामना से यहां आते हैं। इसी भीड़भाड़ को देखते हुए चोर भी यहाँ पर सक्रिय हो उठे हैं। जरीमरी मंदिर के पास एक आंगनबाड़ी सेविका जो दर्शन के निमित्त मंदिर आई थी उसके पर्स को चोरों द्वारा चुरा लिया गया जिसमें गहने व नकदी रखी हुई थी।
टाटा पॉवर पिसवली निवासी आंगनबाड़ी सेविका योगिता राजेन्द्र गायकवाड़ दर्शन के लिए मंदिर आई थी एक थैली में उन्होंने अपना पर्स रखा था जिसमें गहने व नकदी रखी थी, चोरों ने थैली काटकर 35 हजार मूल्य का सामान चोरों ने चुरा लिया। पुलिस हवलदार एस एम जाधव मामले की जांच कर रहे हैं।
रिपोर्टर