
सम्मान समारोह आयोजित करेगी प्रजापति महासभा
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Apr 16, 2023
- 184 views
जौनपुर।। प्रजापति महासभा जौनपुर के तत्वाधान में 16 अप्रैल को महासचिव राज बहादुर प्रजापति के वाजिदपुर दक्षिणी स्थित निजी आवास पर प्रजापति प्रतिभा सम्मान समारोह की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मिस यू पी क्वीन खुशबू प्रजापति,मेधावियों,पीएचडी डिग्री धारकों,प्रजापति संस्कृति गुप्ता प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग, डॉ स्वाति प्रजापति एमबीबीएस,बार एसोसिएशन में विजयी घोषित पदाधिकारियों को सम्मानित करने और आवश्यक तैयारियों को लेकर व्यापक चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया।विशेष रुप से यूपी बोर्ड की परीक्षा में 80 फ़ीसदी रिजल्ट पाने वाले तथा सीबीएसई बोर्ड में 90 फ़ीसदी रिजल्ट वाले सफल विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए मोबाइल नंबर 9721416669 जारी किया गया।
यह पंजीकरण 20 अप्रैल तक हर हाल में पूर्ण कराने के लिए अपेक्षा की गई है।सम्मान समारोह में केवल प्रजापति समाज से जुड़े लोग ही रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।यह जानकारी अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार प्रजापति ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी है।उन्होंने बताया कि इस सम्मान समारोह के आयोजन से प्रजापति समाज के लोग अपने जीवन में निरंतर प्रगति एवं ऊंचाई की बुलंदियों को छूने की तरफ प्रेरित एवं अग्रसर होंगे। उन्होंने कहा कि इसका एक सकारात्मक संदेश अपने समाज के लोगों में जाएगा। अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान संगठन का मुख्य उद्देश्य है ।बैठक में मुख्य रूप से हीरालाल प्रजापति आजाद प्रांतीय प्रमुख महासचिव मुख्य संरक्षक, अरुण कुमार प्रजापति संरक्षक,उपाध्यक्ष डॉ श्रवण कुमार प्रजापति,शिव शंकर प्रजापति मंत्री( प्रजापति पैलेस), उपाध्यक्ष डॉ योगेंद्र कुमार प्रजापति,विनोद कुमार प्रजापति उपाध्यक्ष,प्रजापति राजेश वर्मा मंत्री,जिया लाल प्रजापति प्रचार मंत्री, अरविंद प्रजापति संयुक्त मंत्री आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर