
शिव कुमार प्रजापति ने यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर जनपद का बढ़ाया गौरव
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Apr 17, 2023
- 122 views
विषम परिस्थितियों के बावजूद संघर्ष जारी,नेट क्वालीफाई करके लहराया परचम
सुईथाकला।गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर में कार्यरत बीएड विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा.लालमणि प्रजापति के भांजे शिवकुमार प्रजापति ने 2022 यूजीसी नेट परीक्षा पास करके क्षेत्र का मान बढ़ाया है।वह बक्सा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत तेजी बाजार के गौरा खुर्द गांव निवासी हैं। पिता अच्छेलाल प्रजापति एक निजी कंपनी में कार्यरत थे और माता बेला देवी गृहणी हैं। सफलता प्राप्त होने पर शिवकुमार ने बताया कि शिक्षक बनकर बच्चों के भविष्य को उज्जवल करके राष्ट्र की सेवा करना चाहता हूं।शिक्षा के क्षेत्र से हमारा गहरा लगाव रहा है।विषम परिस्थितियों का डटकर सामना करते हुए यह सफलता हासिल की।उन्होंने क्षेत्र के लोगों को संदेश दिया कि परिस्थितियां कितनी ही विकट क्यों न हों यदि लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सकारात्मक दिशा में उसी सोच के साथ आगे बढ़ें तो सफलता जरूर मिलेगी।उन्होंने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने मामा डॉ.लालमणि प्रजापति को दिया है।
मामा डॉ.राम प्रसाद प्रजापति, मित्रों सुनील सिंह व राकेश यादव का भी आगे बढ़ने में विशेष योगदान रहा है ।गांधी स्मारक विद्यालय संकुल के प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह रानू ने असिस्टेंट प्रोफेसर,भांजे और परिवार के लोगों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह न केवल विद्यालय परिवार बल्कि पूरे जनपद के लिए हर्ष का विषय है। प्राचार्य प्रो.रमेश चंद्र सिंह ,वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कार्यक्रम समन्वयक एवं महाविद्यालय के इतिहास के विभागाध्यक्ष प्रो.राकेश कुमार यादव सहित समस्त शिक्षकों ने प्रसन्नता जाहिर की है।
रिपोर्टर