46 पुड़िया हिरोइन के साथ तीन यूवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Apr 18, 2023
- 308 views
संवाददाता सिंगासन सिंह यादव
चैनपुर ।। कैमूर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर पंचायत हाटा में तीन लोगों को हिरोइन मादक पदार्थ के साथ दबोचा गया पुलिस ने चैनपुर अस्पताल से मेडिकल जांच कराकर तीनों को भभुआ जेल भेज दिया गया है। घटना के संबंध में चैनपुर के थाना प्रभारी संजय कुमार पासी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नगर पंचायत हाटा में पुलिस ने संदेह के आधार पर रोकवाकर इसका छानबीन किया। जिसके दौरान पुलिस को सफलता मिली। इस तीनों व्यक्ति के जेब से 46 पुड़िया हिरोइन, 10 ग्राम और 30 मिली ग्राम हिरोइन मादक पदार्थ बरामद किया गया। जिसमें चैनपुर प्रखण्ड के हाटा गांव के आजाद नगर के महेंद्र साह के पुत्र विशाल कुमार, अरूण श्रीवास्तव के पुत्र अंकित श्रीवास्तव और इंद्रासन पांडेय के पुत्र सत्यम पांडेय शामिल हैं। पुलिस ने तीनों व्यक्ति को कुछ घंटों तक पूछताछ करने के बाद पुलिस ने नयाईक हिरासत में जेल भेज दिया दिया
रिपोर्टर