
चार लोगों पर सवा दो लाख रूपये की बिजली चोरी का मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 19, 2023
- 246 views
भिवंडी।। टोरेंट पॉवर कंपनी द्वारा बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए आऐ दिन छापेमारी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में कंपनी के सहा.व्यवस्थापक पद पर काम करने पुरुषोत्तम प्रदीप पांडे व उनकी टीम ने गौरीपाडा, मकान नंबर 657, महावीर सोसाइटी के रूम नंबर 5 में छापा मारकर बिजली चोरी पकड़ी है। जिसकी शिकायत उन्होंने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक महावीर सोसाइटी में रहने वाले गुणपाल व्ही.शेट्टी व राकेश अग्रवाल अपने आर्थिक फायदे के ख़ातिर 11 अक्टूबर 2021 से 10 अक्टूबर 2022 तक टोरेंट पॉवर के मिनी सेक्शन पीलर से अवैध कनेक्शन कर 4953 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 80,962.14 रूपये की बिजली चोरी किया। इसी तरह श्रीकांत राघ ओलू गणापुरणु व उनकी टीम ने काल्हेर गांव स्थित मकान नंबर 31/क पर छापामार बिजली चोरी पकड़ी है। शांतिनगर पुलिस के मुताबिक काल्हेर गांव के रहने वाले नंद्रकुमार वामन पाटिल व अक्षय पाटिल ने अपने आर्थिक फायदे के लिए 12 नवंबर 2021 से 11 नवंबर 2022 तक टोरेंट पॉवर के बिजली खंबे से अवैध कनेक्शन कर 7494 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1,35,895.24 रूपये की बिजली चोरी किया है। पुलिस ने बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक माली कर रहे है।
रिपोर्टर