'कैसे माफ करूं मैं तुझको'
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Apr 21, 2023
- 144 views
सोचो आएगा एक दिन ऐसा
तू मांगेगा माफ़ी जब मुझसे
मैं क्या माफ कर पाऊंगी तुझको
जो दर्द दिया है तूने मुझको
जिसका मरहम अब तक मिला नहीं मुझको
बोलो कैसे माफ करूं मैं तुझको
बिन पानी तड़पे मछली जैसे
तड़पाया तूने इस कदर मुझको
बोल कैसे माफ करूं मैं तुझको
रूह निकले जिस्म से कैसे
नासूर जख्म दिया है जो मुझको
बोलो कैसे माफ करूं मैं तुझको
तूने मुझे जीना सिखलाया
दोहरी जिंदगी जीना मुझको
वक्त ने मेल कराया मुझसे
मतलबी लोगों से इस जग में
दिल के अरमां को मरने पर
इतना मजबूर किया तूने मुझको
बोलो कैसे माफ करूं मैं तुझको।
(नसू एंजेल)
नागपुर ,महाराष्ट्र
रिपोर्टर