
जिले में टॉप टेन की सूची में स्थान प्राप्त होने से क्षेत्र का प्रदेश में बढ़ा मान: हृदय प्रसाद सिंह
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Apr 26, 2023
- 124 views
सुईथाकला। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में जारी सूची के अनुसार श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर हाई स्कूल के छात्र निखिल पांडेय को जिले की टॉप टेन की सूची में छठवां स्थान प्राप्त हुआ है।निखिल को 600 के पूर्णांक में से 578 अंक मिले हैं। 96.3 फ़ीसदी अंक प्राप्त करके जिले में छठवां स्थान मिला है।इंटरमीडिएट की परीक्षा में विभा मौर्या को 91.8%, महक तिवारी 91.6% तथा रश्मि मौर्य को 89.8% अंक हासिल करके विद्यालय में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।इस सफलता पर गांधी स्मारक विद्यालय संकुल के प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह रानू ने छात्रों और उनके माता-पिता तथा शिक्षकों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।प्रबंधक ने कहा कि इस उपलब्धि से पूरा क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरा जनपद गौरवान्वित महसूस कर रहा है।उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद में स्थान प्राप्त करके जिले का मान छात्रों ने पूरे प्रदेश में बढ़ाया है।जीवन में उत्तरोत्तर प्रगति करने के लिए उन्होंने छात्रों को शुभकामना संदेश दिया है। पूर्व प्रधानाचार्य डॉ.रणजीत सिंह ने कहा कि छात्रों ने माता-पिता और विद्यालय परिवार का नाम रोशन किया है इसके लिए हार्दिक बधाई। भविष्य में सफल छात्र जहां भी जाएं अपने को सर्वोत्तम साबित करने के लिए प्रयास करें ईश्वर से प्रार्थना करते हैं ।प्रधानाचार्य विनोद सिंह ने छात्रों की मेहनत और शिक्षकों के अध्यापन कार्य के प्रति समर्पण को सराहा है।विद्यालय के शिक्षकों ने भी इसे प्रसन्नता का विषय बताया है।
रिपोर्टर