उच्च प्राथमिक विद्यालय अशोकपुर कला के 5 छात्रों ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा पास करके विद्यालय परिवार का बढ़ाया गौरव

सुईथाकला ।।राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा 2023 में पूर्व माध्यमिक विद्यालय अशोकपुर कला के 5 छात्रों ने सफलता हासिल की है।इस परीक्षा में छात्रों के सफल होने पर विद्यालय के बच्चे काफी उत्साहित हैं।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला  उपाध्यक्ष एवं प्रधानाध्यापक सतीश सिंह ने छात्रों और उनके अभिभावकों को जीवन में निरंतर प्रगति के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की है।प्रधानाध्यापक ने अन्य छात्रों को सफल छात्रों से प्रेरणा लेने की बात कही।उन्होंने कहा कि शिक्षकों के तप -त्याग और कर्तव्यों के इमानदारी पूर्वक निर्वहन तथा बच्चों की मेहनत और माता-पिता द्वारा दिए गए शिक्षा के अनुकूल माहौल का परिणाम है। उन्होंने अन्य छात्रों को भी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया।गौरतलब है कि एनटीएसई परीक्षा में 2014 से सफलता की शुरुआत इसी विद्यालय से मानी जाती है।अब तक की परीक्षाओं में सर्वाधिक छात्रों के उत्तीर्ण होने का रिकॉर्ड इसी विद्यालय ने दर्ज  कराया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट