
अभिनव उच्च प्राथमिक विद्यालय सुईथाकला को आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में प्रदेश के टॉप-5 में मिला स्थान
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Apr 27, 2023
- 153 views
सुईथाकला।। विकासखंड क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय सुईथाकला के 14 छात्रों ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में सफलता हासिल करके प्रदेश के टॉप-5 में स्थान प्राप्त किया है।इस उपलब्धि पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.गोरखनाथ पटेल ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।उन्होंने कहा कि यह विकासखंड क्षेत्र हमेशा से शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से टॉप पर रहा है।उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक पारसनाथ यादव सहित शिक्षकों छात्र- छात्राओं व उनके अभिभावकों को बधाई दी है। खंड शिक्षाधिकारी राजेश कुमार वैश्य ने इस सफलता पर खुशी जताई है।उन्होंने कहा कि विकासखंड ही नहीं बल्कि पूरे जिले का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन हुआ है।खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों के माता-पिता द्वारा अनुकूल शैक्षणिक माहौल प्रदान करने तथा शिक्षकों द्वारा कर्तव्य के ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने के कार्य की सराहना की। प्रधानाध्यापक एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री ने इसका श्रेय विद्यालय के शिक्षकों परीक्षा प्रभारी अनिल कुमार प्रजापति, अरविंद कुमार विश्वकर्मा, धर्मेंद्र कुमार यादव, रागिनी सिंह तथा अंकित कुमार और छात्रों के अथक परिश्रम को दिया है।ग्राम प्रधान अनिल दुबे ने बताया कि गांव का मान पूरे प्रदेश में विद्यालय के शिक्षकों और बच्चों ने बढ़ाया है जो अत्यंत गर्व का विषय है।
रिपोर्टर