
श्री रामचरितमानस की प्रत्येक चौपाई जीवन के लिए मूल मंत्र :डॉ. राकेश तिवारी
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Apr 29, 2023
- 105 views
श्रीरामचरितमानस पाठ का हुआ आयोजन
शाहगंज।सुईथाकला विकासखंड क्षेत्र के ऊँचगांव बनवारी का पूरा में स्थित हनुमान मंदिर में श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन हुआ। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डॉ. राकेश चंद्र तिवारी ने श्रीरामचरितमानस के मानव जीवन में महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दुनिया का ऐसा अद्वितीय ग्रंथ है जिसमें जीवन के सभी मूल्य निहित हैं। यह ऐसा अनूठा धर्म ग्रंथ है जो हमें जीवन के हर किरदार के बारे में पग- पग पर हमारा मार्गदर्शन करता है। पिता का पुत्र थे पति का पत्नी से भाई का भाई का गुरु का शिष्य से क्या संबंध होना चाहिए और एक दूसरे के प्रति क्या कर्तव्य होना चाहिए यह जानना हो तो रामचरितमानस की प्रत्येक चौपाई हमारे लिए जीवन का मूल मंत्र है। मौके पर राम दयाल उपाध्याय, राम प्रसाद मिश्र, शिवप्रसाद पांडेय, अमरजीत, दरोगा मिश्र,दानपति पांडेय आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर