दुकान के बाहर सो रहे दुकानदार की गर्दन पर चाकू रखकर लूटा मोबाइल फोन 

भिवंडी।। भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल -2 अंर्तगत विभिन्न क्षेत्रों में लूटेरे, चोरों ने आंतक मचा कर रखा हुआ है। आऐ दिन संगीन आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते है और स्थानीय पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है। इसी क्रम तीन अज्ञात बदमाशों ने दुकान के बाहर सो रहे दुकानदार को निशाना बनाते हुए, उसकी गर्दन पर चाकू रखकर 6 हजार रूपये कीमत का मोबाइल फोन छीन लिया है। दुकानदार नाजिम अयुब अंसारी की शिकायत पर शांतिनगर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक नागांव के सागर प्लाजा होटल के आगे मातव बिल्डिंग में नाजिम अयुब अंसारी का अंडा बिक्री की दुकान है। घर में गर्मी होने के कारण वह दुकान के बाहर खुली जगह पर सोया हुआ था। मध्यरात्रि दो बजे के करीब आऐ तीन बदमाशों ने उसकी गर्दन पर चाकू रखकर मोबाइल फ़ोन देने के लिए कहा, जब उसने मोबाइल फ़ोन देने से इनकार कर किया तब एक बदमाश ने उसे हाथ में मुक्का मारा और 6 हजार रूपये कीमत का मोबाइल फ़ोन छीन लिया। शांतिनगर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक निलेश जाधव कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट