जादू है नशा है मदहोशियां

भिवंडी। भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल -2 के नारपोली पुलिस सीमा अंर्तगत दापोड़ा रोड़ पर स्थित सपना बार एंड रेस्टोरेंट में बार बालाओं द्वारा ग्राहकों को लुभाने के लिए अश्लील नृत्य करने की सूचना नारपोली पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मदन बल्लाल को मिली थी। जिसके उपरांत बीयर बारों की निगरानी रखने व कायदा उल्लंघन करने वाले बीयर बारों पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया था। नारपोली पुलिस ने कल रात्रि सवा ग्यारह बजे के करीब दापोड़ा रोड़ पर संचालित सपना बार एंड रेस्टोरेंट पर छापा मारा। इस दरमियान जादू है, नशा है, मदहोशियां, तुझको भुला के अब जाऊ कहा " गाने पर बार बालाऐ रीतू भुमन केशिया, शिल्पा रमेश केशिया, पिंकी सुरेश झंझावत, कशिश वरूण सिंह, स्नेहा कुमारी अजय ठाकुर, काकुली मंडल आलम मंडल, भाग्यश्री प्रभाकर चकुपल्ली, नंदिनी अशोक सामंत, संगिता बृहस्पति पाटिल और खुशी बबलू तिलोर ग्राहकों के सामने अपने आर्थिक फायदे के लिए अश्लील हरकतें व नृत्य करती हुई पकड़ी गयी। पुलिस ने होटल मैनेजर अविनाश गोपीनाथ सूर्यवंशी और पुरूष वेटर शंभुनाथ पदमालोचन गिरी पवित्र भास्कर भुयान सहित उक्त सभी 10 बार बालाऐ को हिरासत में ले लिया है। वही पर पुलिस सिपाही भरत श्रावण नवले की शिकायत पर सभी के खिलाफ भादंवि की धारा 294,34 के तहत मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही सभी को सीआर पीसी कलम 41(1) नोटिस देकर पुलिस ने छोड़ दिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक रोहन एल. शेलार कर रहे है।

-------------------------------------------
सुत्रों की माने तो इसी पुलिस थाना कार्यक्षेत्र में लगभग एक दर्जन बीयर बार व डांस बार चालू है। जिसमें महिला वेटर एवं बार बालाओं द्वारा ग्राहकों को लुभाने के लिए अश्लील डांस करती है। गोदाम परिसर होने के कारण ग्राहक भी इन पर नोटों की बौछार करते है। जिससे भारतीय मुद्रा का अपमान होता रहा है। सिल्वर पैलेस, बाॅम्बे पैलेस, सरगम, आर्शीवाद, नजारा, सपना, डब्ल्यू डब्ल्यू एफ,शिल्पा सुकुर पैलेस, संगीत जैसे बीयर बार व डांस बारो का समावेश है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट