बिजली दरों में बदलाव-------- उपभोक्ता जागरूकता के लिए टोरेंट पावर द्वारा आयोजित जनता दरबार

भिवंडी।।टोरेंट पावर ने 12 मई 2023, शुक्रवार को अर्श कस्टमर केयर सेंटर, आमपाड़ा, भिवंडी में जनता दरबार - "संवाद" शिविर का आयोजन किया था। यह दरबार ग्राहकों के लिए किसी भी लंबित बिजली आपूर्ति/बिल/आवेदन संबंधी शिकायतों के साथ आने के लिए एक खुला मंच था। इस अवसर पर ग्राहकों की सहायता के लिए टोरेंट पॉवर कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी अरुण राव, राघवेंद्र राव, अंकित साहा और विजय राणे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। टोरेंट पावर के अपने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि संवाद में लगभग 250 उपभोक्ताओं ने हिस्सा लिया। यह संवाद शिविर पूरे महाराष्ट्र में महावितरण कंपनी द्वारा  1 अप्रैल 2023 से लागू टैरिफ परिवर्तन के बारे में लोगों को शिक्षित करने के रूप में किया गया था। जबकि आवासीय उपभोक्ताओं के लिए टैरिफ में मामूली वृद्धि हुई है, औद्योगिक और पावर-लूम उपभोक्ताओं के लिए कमी हुई है। 1 अप्रैल-2023 से लागू श्रेणीवार दरों के विवरण के साथ एक पत्र टोरेंट पावर द्वारा उपभोक्ताओं को उनके मासिक बिल के साथ भेजा जा रहा है। जहां नया टैरिफ अप्रैल-23 से लागू है। वहीं बिलिंग नये टैरिफ के हिसाब से मई-23 से की जा रही है। अप्रैल-23 के बिल के अंतर को तदनुसार अगले बिल में डेबिट/क्रेडिट किया जाएगा। इस प्रकार की जानकारी कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी चेतन बदयानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट