
किसान प्रतिनिधिमंडल ने जिला पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- May 26, 2023
- 232 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। किसान प्रतिनिधि मंडल द्वारा गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए किसानों की गई अधिग्रहित भूमि की, उचित मुआवजे की मांग हेतु जिला पदाधिकारी से मिलकर सौंपा गया ज्ञापन। आपको बताते चलें कि गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण में कैमूर जिला के चांद, चैनपुर, भगवानपुर, रामपुर प्रखंड के अनेकों गांवों के अनेकों किसानों की भूमि सरकार द्वारा अधिग्रहित किया गया है। जिसमें की किसानों का आरोप है कि सरकार द्वारा भूमि का उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। जिस संदर्भ में किसानों द्वारा अनेकों बार उचित मुआवजे की मांग को लेकर जिला प्रशासन से गुहार लगाया जा चुका है। पर अभी तक कोई भी संतोषजनक आश्वासन नहीं मिला। जिस संदर्भ में दिनांक 26,5,2023 को भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विमलेश पांडेय के नेतृत्व में, किसानों की प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिलाधिकारी कैमूर से मिलकर उचित मुआवजे की राशि की मांग हेतु जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए, किसानों को उचित मुआवजा दिलाने हेतु गुहार लगाया गया। जिस संदर्भ में जिलाधिकारी द्वारा प्रतिनिधिमंडल को यह आश्वासन दिया गया कि एनएचएआई के अधिकारियों के साथ एक सप्ताह के अंदर किसानों के साथ बैठक करूंगा, साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि बहुत जल्द इसका निराकरण किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल के द्वारा मीडिया के समक्ष कहा गया कि किसानों को अगर अगर उचित मुआवजा नहीं मिलता है, तो हम किसान सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे।
रिपोर्टर