
जीविका के माध्यम से नीरा स्टॉल खोलने एवं समूहों को ज्यादा से ज्यादा ऋण उपलब्ध कराने को लेकर जिलाधिकारी ने दिया अहम जानकारियां
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 28, 2023
- 46 views
संवाददाता-: अमित कुमार गुप्ता
भभुआ, कैमूर ।। शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जीविका द्वारा नीरा का स्टॉल खोलने हेतु समूहों को ज्यादा से ज्यादा ऋण उपलब्ध कराने को लेकर कई बिंदुओं पर दिए दिशा निर्देश। जीविका के माध्यम से नीरा उत्पादन को लेकर जीविका द्वारा बनाई कार्य योजना को लेकर जिलाधिकारी सावन कुमार ने बताया कि नीरा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए ताड़ी उत्पादन से जुड़े परिवारों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु नीरा का उत्पादन शुरु कर एक नई सौगात मिलेगी। वर्ष 2017 में 11 लाख 62 हजार 253 लीटर नीरा का उत्पादन किया गया था, जो धीरे-धीरे घट गया है। इसे फिर बढ़ाने की आवश्यकता है। इसके लिए वर्ष 2023 के योजना बनाई जा रही है। इसके अलावा नीरा उत्पादकों को अनुज्ञप्ति प्रदान करना, उन्हें प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण तथा जीविका उत्पादक समूहों का गठन कर उन्हें वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने का कार्यक्रम तिथिवार निर्धारित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नीरा का उत्पादन 15 मार्च से जून माह तक होता है। नीरा की बिक्री के लिए शहरी क्षेत्रों में नीरा बिक्री केंद्र की संख्या बढ़ाने का सुझाव दिया गया। इसपर अपनी सहमति प्रदान करते हुए मुख्य सचिव बिक्री केंद्र की और आकर्षक बनाने का निर्देश दिए। बैठक में जीविका के डीपीएम कुणाल शर्मा, प्रखंड के बीपीएम मौजुद रहें।
रिपोर्टर