महिला की गोद से खेलाने के बहाने डेढ़ वर्षीय बच्चे को लेकर अज्ञात युवक फरार

संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)--  स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्मनाशा बाजार से एक मां की गोद से खेलाने के बहाने डेढ़ वर्षीय एक बच्चे को लेकर अज्ञात युवक हुआ फरार, पीड़ित मां द्वारा आवेदन सौंप बच्चे की बरामदगी हेतु लगाया गया गुहार। मिली जानकारी के अनुसार दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत सरैया गांव निवासी बिक्की यादव की पत्नी शारदा देवी अपने डेढ़ वर्षीय बच्चे को लेकर कर्मनाशा बाजार में गैस भराने आई हूई थी। तभी एक अज्ञात युवक आया और उसके गोद से बच्चे को लेकर खेलाने लगा। इसी बीच युवक बच्चे को लेकर गायब हो गया, कुछ देर तक जब वह नहीं आया, तो महिला ने इसकी सूचना प्रशासन को दी साथ ही आवेदन सौंप बच्चे की बरामदगी के लिए गुहार लगाया गया। थाना प्रशासन द्वारा मामले को गंभीरता से देखते हुए मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट