प्रशासन द्वारा 77.455 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ चार तस्करों को किया गया गिरफ्तार

कैमूर-- जिला के कुदरा थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कुदरा राष्ट्रीय राजमार्ग के पास से 77.455 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ चार तस्करों को किया गया गिरफ्तार। संबंध में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया, की थाना प्रशासन को गुप्त सूचना प्रदान हुआ कि चार व्यक्ति अपने पिठ पर पिट्ठू बैग में शराब लिए कुदरा रेलवे स्टेशन से निकलकर सकरी मोड़ के तरफ जा रहे हैं। उक्त सुचना को वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सुचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू पुलिस अवर निरीक्षक मोहम्मद इरफान राजा के नेतृत्व में थाना के 01. महिला सिपाही/219 मेनका कुमारी एवं 02. महिला सिपाही/771 नरगिस खानम के साथ थाना से प्रस्थान किया एवं गस्ती दल के पदाधिकारी पी०टी०सी० मुकेश पासवान को रेलवे स्टेशन के पास आने के लिए सूचित किया गया, पास पहुँचा तो देखा कि चार लोग बैग लिए हुए जा रहे हैं। सशस्त्र बल के सहयोग से कुदरा रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार से 500 मीटर आगे पूरब दिशा में जी०टी० रोड के उतरी सर्विस रोड के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया गया, पकड़ाये व्यक्तियों से बारी-बारी से नाम पता पुछने पर अपना-अपना नाम कमशः 01. संदीप कुमार उम्र करीब 28 वर्ष पिता बच्चा सिंह सा० पचपोखरी थाना कुदरा जिला कैमूर 02. राजु कुमार उम्र करीब 23 वर्ष पिता नगीना सिंह सा०- पियाँ थाना सोनहन जिला कैमूर 03. कियांशु कुमार उम्र करीब 19 वर्ष पिता टुनटुन साह उर्फ हुलासन साह सा० सकरी थाना कुदरा जिला कैमूर एवं 04. रहमत इद्रिसी उम्र करीब 19 वर्ष पिता मोहर्रम इद्रिसी सा० कुदरा थाना कुदरा जिला कैमूर बताये। पुलिस कि इस कार्रवाई को देखकर आसपास के करीब आठ दस लोग ईक्टठा हो गये जिन्हें पकड़ाये व्यक्तियों के बैग का तलाशी में सहयोग हेतू अनुरोध किया तो उनमें से 01. कामेश्वर पासवान उम्र करीब 54 वर्ष पिता स्व० कपिलदेव पासवान सा० रामपुर एवं 02. बहादूर साह उम्र करीब 45 वर्ष पिता शंकर साह सा० कुदरा दोनों थाना कुदरा जिला कैमूर साक्षी बननें हेतू तैयार हो गये। तत्पश्चात स्वतंत्र साक्षी के समक्ष स्वंय एवं अन्य का जमा तलाशी देते हुए पकड़ाये व्यक्तियों का बारी बारी से तलाशी लेने पर कमशः 01. संदीप कुमार उम्र करीब 28 वर्ष पिता- बच्चा सिंह सा० पचपोखरी थाना कुदरा जिला कैमूर के पास काला रंग का पिटठु बैग को खोल कर देखने पर पेपर से टेपिंग किया हुआ (i). Royal stage superior whisky 375ml का कुल 03 पीस कुल 1.125 ली० अंग्रेजी शराब प्रत्येक पीस पर बैच नं0 0218, दिनांक 13.04. 25 अंकित (ii).8pm Indian grain whisky 180ml का कुल 136 पीस कुल 24.480 ली० अंग्रेजी शराब प्रत्येक पीस पर बैच नं0- 0084, दिनांक 07.05.25 अंकित कुल अंग्रेजी शराब 25. 605 ली० बरामद (iii) पहने जिंस के बाएं पोकेट से एक विवो कंम्पनी का मोबाईल जिसका IMEI नम्बर 863467077370770 सिम नं0 8298691064/7324982242, 02. राजु कुमार उम्र करीब 23 वर्ष पिता नगीना सिंह सा०- पियाँ थाना सोनहन जिला कैमूर के पास ब्लयू रंग का पिटतु बैग को खोल कर देखने पर पेपर से टेपिंग किया हुआ (i). 8pm Indian grain whisky 180ml का कुल 120 पीस कुल 21.600 ली० अंग्रेजी शराब प्रत्येक पीस पर बैच नं0 321, दिनांक 02.05.25 अंकित (ii). पहने जिंस के दाहिनें पोकेट से एक पोको कंम्पनी का मोबाईल जिसका IMEI नम्बर 862376074345258 सिम नं0- 8541827820 तथा बाएं पोकेट से कुल 4200/ (ब्यालिस सौ रूपया मात्र) बरामद, 03. कियांशु कुमार उम्र करीब 19 वर्ष पिता टुनटुन साह उर्फ हुलासन साह सा० सकरी थाना कुदरा जिला कैमूर के पास काला रंग का पिट्ठू बैग को खोल कर देखने पर पेपर से टेपिंग किया हुआ (i).8pm Indian grain whisky 180ml का कुल 117 पीस कुल 21.060 ली० अंग्रेजी शराब प्रत्येक पीस पर बैच नं0- 0084, दिनांक 07.05.25 अंकित (ii) Legendary Finest strong Beer 500ml का कुल 02 पीस कुल 01ली0 दोनों का बैच नं0- 39 अंकित पाया गया। जिस जूर्म में चारों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें स्वास्थ्य जांच के उपरांत जेल भेजा जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट