अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए एकजुट हो प्रजापति समाज के लोग: धर्मवीर प्रजापति
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- May 30, 2023
- 165 views
राज्यमंत्री ने मिस यूपी क्वीन खुशबू प्रजापति सहित अन्य मेधावियों को किया सम्मानित
अखिल भारतीय प्रजापति महासभा ने प्रतिभा सम्मान समारोह का किया आयोजन
मऊ- अखिल भारतीय प्रजापति महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल प्रजापति की अध्यक्षता में एसआर प्लाजा भुजौटी में प्रदेश की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. सम्मान समारोह कार्यक्रम के उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ,माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ओमप्रकाश गोला व महासंघ के संस्थापक सदस्य राष्ट्रीय धर्म आचार्य 1008 सिद्धगिरी महाराज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन व पूजा अर्चना करके किया. मुख्य अतिथि व मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह भेंट करके भव्य स्वागत किया गया.समारोह में मिस यूपी क्वीन खुशबू प्रजापति सहित हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं खिलाड़ियों, योग और संगीत में सरकार द्वारा पुरस्कृत प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में अपने भाव व्यक्त करते हुए राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर बल दिया.उन्होंने कहा कि बेटों के साथ-साथ बेटियों को शिक्षित करने के लिए विशेष ध्यान देना चाहिए.उन्होंने प्रजापति समाज के लोगों को संगठित होकर एकजुटता लाने के लिए आह्वान किया.उन्होंने चुनाव में अपनी ताकत दिखाने के लिए एकता को जरूरी बताया.
राज्य मंत्री ओमप्रकाश गोला ने कहा कि सरकार कुम्हारों के परंपरागत व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार समाज की प्रगति करने के लिए दृढ़ संकल्पित है.महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बच्चों को शिक्षित करने पर जोर दिया. उन्होंने उपस्थित अतिथियों एवं आगंतुकों के प्रति धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि शिक्षा और राजनीति से ही अपने समाज का सर्वांगीण विकास हो सकता है. भागीदारी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक चुन्नीलाल प्रजापति,बीबीए संस्थापक मुन्नालाल अकेला, महासंघ के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव सुरजीत प्रजापति, सचिव लालचंद प्रजापति,राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष राजेंद्र आर्य, डॉ.सुभाष तोमर आदि लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए. संचालन प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति ने किया.मौके पर रामविलास प्रजापति राष्ट्रीय प्रवक्ता ,उपाध्यक्ष मंगेश प्रजापति, महिला उपाध्यक्ष मीरा वर्मा, प्रदेश के विभिन्न जनपदों से भारत प्रजापति जौनपुर, राम अवध प्रजापति, अमरनाथ प्रजापति ,शिव मुनि प्रजापति, अभिमन्यु ,योगेंद्र, रामप्रवेश राम ,आशीष ,इंद्रमणि, एनजीओ संचालक इंद्रेश कुमार, सविता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.
रिपोर्टर