
सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल के दो खिलाड़ियों का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में चयन
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- May 30, 2023
- 172 views
विधायक रमेश सिंह व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने दी बधाई
ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं :डॉ.रणजीत सिंह
शाहगंज-भारतीय युवा एवं खेल विकास संगठन द्वारा जम्मू कश्मीर में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता के 50 किलो वर्ग में सेंट जेवियर वर्ल्ड स्कूल पट्टी नरेंद्रपुर की कोच शिवानी पांडेय व अश्विन पांडेय ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया है.अश्विन के पैर के चोटिल होने के बावजूद विषम परिस्थितियों में भी उन्होंने संघर्ष जारी रखा.लक्ष्य के प्रति संघर्षरत एवं दृढ़ इच्छाशक्ति से अंततः सफलता हासिल की. थाईलैंड में आयोजित होने वाली यह प्रतियोगिता 28 जून से 3 जुलाई तक चलेगी.प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले दो खिलाड़ियों अश्विन कुमार पांडेय और शिवानी पांडेय का नाम शामिल है.इस उपलब्धि पर शाहगंज के विधायक रमेश सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की है.विधायक ने कहा कि ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में चुना जाना पूरे प्रदेश ही नहीं बल्कि देश को गर्व है.उन्होंने प्रबंधक संजय सिंह और विद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने के लिए उन्होंने अग्रिम बधाई दी है. श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ रणजीत सिंह ने कहा कि प्रतिभाएं ग्रामीण अंचल में भी हैं जिसे विद्यालय ने साबित कर दिया. उन्होंने उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास जताया है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करके विद्यालय और परिवार का नाम रोशन करेंगे .ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ.उमेश चंद्र तिवारी गुरुजी ने विद्यालय परिवार और क्षेत्र के लिए इसे गौरव का विषय बताया है.उन्होंने कहा कि विकासखंड क्षेत्र का नाम निरंतर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन हो रहा है जो देश के हर नागरिक के लिए हर्ष का विषय है.सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल पट्टीनरेंद्रपुर के प्रबंधक संजय सिंह ने दोनों कोच के हौसले और कठिन परिश्रम की सराहना करते हुए उनके गुरु संजीव साहू के परिश्रम को सराहा. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने और सतत प्रयास पर बल दिया. प्रबंधक विद्यालय के छात्र छात्राओं के अतिरिक्त अभिभावकों और क्षेत्र के बच्चों का मनोबल बढ़ाते रहते हैं और हमेशा निरंतर प्रगति के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं.इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है.
रिपोर्टर