निर्माण कार्य में रोड़ा डाल रहा विपक्षी

कनपटी पर कट्टा सटाकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप

सरपतहां ।। थाना क्षेत्र के भैंसौली गांव निवासी संदीप पांडेय ने  गांव के ही इंद्रमणि और उनके बच्चों द्वारा पुश्तैनी आबादी 249 में हो रहे निर्माण कार्य को रोकने,जान से मारने की धमकी, गाली गलौज का आरोप लगाया है. पीड़ित ने बताया कि उपरोक्त लोग हो रहे निर्माण कार्य को रोकते हैं और मना करने पर मारपीट करने पर आमादा हो जाते हैं.आरोप है कि उक्त लोगों ने उनके चाचा की कनपटी पर कट्टा सटा दिया और जान से मारने की धमकी दिया. पीड़ित ने  आरोप लगाया है कि जब थाने पर तहरीर लिखाने के लिए गए तो यह कहा गया कि थानाध्यक्ष मौजूद नहीं है इसलिए आपका प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किया जा सकता और आप किसी बड़े अधिकारी को लिखित रूप से प्रार्थना पत्र देकर शिकायत करें. जान-माल को खतरा बताते हुए शिकायतकर्ता ने शासन- प्रशासन से न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है.सीयूजी नंबर पर फोन के माध्यम से थानाध्यक्ष से जानकारी  लेने की कोशिश की गई तो उनकी मोबाइल पहुंच से बाहर बता रही थी जिससे संपर्क नहीं हो सका.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट