
टोरेंट पॉवर कंपनी ने सात लोगों पर करवाया बिजली चोरी का मामला दर्ज 21 लाख 16 हजार 66 रूपये की बिजली चोरी का खुलासा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 10, 2023
- 326 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली सप्लाई व बिल वसूल करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी द्वारा बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए आऐ दिन छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में टोरेंट पॉवर कंपनी में सहा.व्यवस्थापक पद पर काम करने वाले शंकर गणपति सावरतकर व उनकी टीम ने गैबीनगर मकान नंबर 719, बनारसी अपार्टमेंट के तल मंजिला स्थित रूम नंबर 01 में छापा मारा। इस दरमियान मोमिन मुस्लिम मुस्ताक अपने फायदे के खातिर 05 मार्च 2022 से 14 अक्टूबर 2022 तक टोरेंट पॉवर कंपनी के मिनी सेक्शन पीलर से अवैध कनेक्शन कर बिजली मीटर के आलावा 888 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 10,079.02 रूपये की बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। इसी तरह प्रगति विकास काटकर की टीम ने शांतिनगर के न्यु आजाद नगर, घर नंबर 579 पर छापामार बिजली चोरी पकड़ी है। पुलिस के मुताबिक बिजली उपभोक्ता मोहम्मद शब्बीर बसीर अंसारी व बिजली इस्तेमाल कर रहे रशीद शब्बीर अंसारी ने आपसी सांठगांठ कर मिनी सेक्शन पीलर से अवैध कनेक्शन कर मीटर से छेड़छाड़ कर 804 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 13,962.80 रूपये की बिजली चोरी किया। पुरूषोत्तम प्रदीप पांडे व उनकी टीम ने कनेरी के जरी मरी मंदिर के पास त्रिवेणी संगम अपार्टमेंट के चौथे मंजिल पर स्थित फ्लैट क्रमांक 401,402 में छापा मारा। बिजली उपभोक्ता पार्वती बाई परशुराम पाटिल व चोरी की बिजली इस्तेमाल कर रहे सोमनाथ पी.पाटिल को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है।
पुलिस के मुताबिक दोनों आपसी सांठगांठ आर्थिक फायदे के खातिर 5 जनवरी 2022 से 04 जनवरी 2023 के दरमियान मिनी सेक्शन पीलर से अवैध कनेक्शन कर 11583 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 2,60,884.84 रूपये की बिजली चोरी किया। शांतिनगर पुलिस ने सभी के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह टोरेंट पॉवर कंपनी के सहा.व्यवस्थापक नवनाथ विठ्ठल खराबी ने चांद तारा मस्जिद, निजामपुरा 05, घर क्रमांक 64, थेटे अपार्टमेंट में रहने वाले बिजली उपभोक्ता अकील अहमद अमीर साहेब कुवारी और बिजली इस्तेमाल कर रहे अमीद अकील अहमद अमीर साहेब कुंवारी के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति नुकसान कर बिजली चोरी करने की शिकायत शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस के मुताबिक दोनों मिलकर अपने आर्थिक फायदे के खातिर 30 मई 2023 को दोपहर के दरमियान बिजली मीटर बाॅक्स और टर्मिनल कवर तोड़कर बिजली नेटवर्किंग से छेड़छाड़ कर 15, 62, 833 रूपये की बिजली चोरी किया। पुलिस ने दोनों के विरूद्ध बिजली अधिनियम 2003 के कलम 138, भादंवि की धारा 336,427 व सार्वजनिक संपत्ति नुकसान 1984 के कलम 3 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक माली कर रहे है।
रिपोर्टर